नेशनल मीडिया प्रेस क्लब कमेटी बैठक कर बनाई गई राष्ट्रीय प्रेस दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब कार्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय द्वारा विधिक सेवा दिवस पर आयोजित किया गया विधिक जागरूकता शिविर कैंप

कानपुर / नेशनल मीडिया प्रेस क्लब कार्यालय में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार रविवार दिनांक 09 नवंबर 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय कानपुर नगर द्वारा विधिक सेवा दिवस के शुभ अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 50 से अधिक पत्रकार व समाजसेवी लोगों ने भाग लिया, और जन हितार्थ अपने- अपने समाचार पत्रों में विधिक सेवा प्राधिकरण प्रचार प्रसार करने का आश्वासन दिया ।

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा आगामी “राष्ट्रीय प्रेस दिवस” पर संगठन द्वारा पत्रकार गोष्ठी व सम्मान समारोह पर रुपरेखा तय की गई। वही राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा द्वारा पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा गया कि हमें अपनी सुरक्षा, स्वास्थ्य व सुविधाओं की लड़ाई खुद लड़नी पड़ेगी, सभी पत्रकार आपसी मतभेद छोड़कर एक मंच पर खड़े हो, प्रत्येक सरकार केवल खोखले दावे करती है लेकिन उनको पत्रकारों की समस्या व सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं है, मानते हैं कि सभी पत्रकार संगठित नहीं हो सकते लेकिन 25% भी यदि संगठित हो गए तो वह शासन प्रशासन को सही दिशा पर कार्य कराने व पत्रकारों की सुरक्षा व सुविधाएं पर विचार करने हेतू पूर्णतया बाध्य कर सकते है। हमें पूरा विश्वास है कि 25% पत्रकारों की भावना एक हो सकती है, वो संगठित हो सकते हैं।

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब “राष्ट्रीय प्रेस दिवस” के शुभ अवसर पर पत्रकार एकता की मुहिम चलाए जाने का आगाज करेगा । हम जल्द ही उन सबके बीच उनसे मिलने व संगठित होने की सपथ दिलाने हेतु प्रत्येक जनपद व क्षेत्र में अपनी कमेटी को भेजकर संगठित होने के लिए एक विशेष मुहिम चलाएंगे। अब हमे हर हाल में पत्रकारों के हितों की लड़ाई आर-पार लड़ना है और सुरक्षा, स्वास्थ्य व पेंशन योजना का लाभ पत्रकारों को दिलाना है । सभी संगठन व पत्रकार “पत्रकार हितों के लिए” एक हो और संगठित होने में एक दूसरे की मदद करें ।

इस शुभ अवसर पर नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, खुलासा कानपुर संपादक संजय शर्मा, प्रदेश मंत्री कृष्णा शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉक्टर बालवीर कपाड़िया, मंडल सलाहकार गोपाल गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, मंडल महामंत्री वीरेंद्र शर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष मोहम्मद जुनैद, मंडल मीडिया प्रभारी सन्तोष कुशवाहा, मंडल प्रचार मंत्री मुनीष शर्मा, जिला मंत्री सौरभ वर्मा, जिला सचिव विजय श्रीवास्तव, जिला कार्यकारिणी नितिन कुमार, कानपुर देहात जिला उपाध्यक्ष अर्पित सिंह, जिला मंत्री अनिल कुमार, लखनऊ मण्डल अध्यक्ष विनोद सिंह तोमर, अनिल सिंह चौहान, जिला मीडिया प्रभारी शैलू शुक्ला,भीम, राजकुमार सैनी के साथ कार्यक्रम में पीएलबी गोपाल गुप्ता एवं पीएलबी अनिल मिश्रा सहित अनेकों सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे ।






