नोहर में बजरंग दल ने निकाला शौर्य पद संचलन
अनुशासन के साथ चले युवा, राष्ट्रसेवा का लिया संकल्प
- नोहर
अपनी एकता, अखंडता का परिचय देते हुए कदम से कदम मिलाकर हिंदू समाज की सुरक्षा का भाव मनन कर हाथ में झंडा व डंडा लेकर निकलने वाले बजरंगियों के अनुशासित पद चाल को ही शौर्य संचलन कहा जाता है।
शौर्य का प्रकटीकरण बजरंग दल समय-समय पर करता रहता है। उक्त विचार बजरंग दल क्षेत्रीय संयोजक किशन प्रजापत ने यहां शनिवार को बिहाणी खेल स्टेडियम में उपस्थित बजरंगियों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि हमारी प्राचीन सनातन संस्कृति का ड़ंका संपूर्ण विश्वभर में बोल रहा है। परंतु जहां-जहां हम बंटे, वहां-वहां हम घटते भी गए और जहां बंटे वहां कटे। उन्होंने हनुमानगढ़ जिले में तेजी से चल रहे धर्मांतरण कार्यों पर चिंता व्यक्त की। उन्होने बताया कि समय-समय पर विधर्मीयों ने हमारी धर्म, संस्कृति, मठ-मंदिरों व धार्मिक स्थलों को नष्ट करने का काम किया। उस समय हमारे महापुरुषों ने इन विधर्मीयों से मुकाबला कर हमारी रक्षा की। अनेक राष्ट्र योद्धाओं के प्राण हिंदुत्व रक्षा में न्योछावर हुए है।
उन्होंने विहीप-बजरंग दल के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए संगठन की रीति-नीति समझाई। उन्होंने बताया कि बजरंग दल जो संकल्प लेता हैं उसे अवश्य पूर्ण करता है। राममंदिर मुक्ति आंदोलन में बजरंग दल का महत्वपूर्ण योगदान रहा था। जिसमें अनेकों कार सेवकों ने अपना बलिदान दिया और 500 वर्षों बाद रामलला अपने मंदिर में पुनः विराजमान हुए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गोरक्षा के लिए भी बजरंग दल के कार्यकर्ता समर्पित हैं। प्रत्येक गली-मोहल्ले में बजरंग दल का कार्यकर्ता होना चाहिए। लवजिहाद के खिलाफ भी बजरंगी सक्रिय होकर कार्य करें। उन्होंने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को राष्ट्र व धर्मरक्षा का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर भारतमाता आश्रम के महंत योगी रामनाथ अवधूत ने देश व धर्म रक्षा हेतु सभी से तत्पर रहने की बात कही। इससे पहले दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान प्रांत संयोजक विक्रम पड़िहार, विभाग संगठन मंत्री भूपेश वैष्णव, जिलाध्यक्ष डॉ निशांत बत्रा, जिलामंत्री कृष्ण गेदर, महंत गोपालनाथ , योगी द्वारकानाथ, संत राघवानंद, सतवीर सहारण, प्रखंड अध्यक्ष मेजर मेघसिंह राठौड़,विनोद शर्मा ,नरेंद्र सांखी ,राजू रांका भी उपस्थित थे।
पद संचलन नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ प्राचीन शिवमंदिर पर संपन्न हुआ। रास्ते में पुष्प वर्षा कर बजरंगियों का जगह जगह स्वागत किया गया। जिला सहमंत्री दलीप सोनी व संपूर्ण प्रखंड कार्यकरिणी ने पद संचलन में शामिल हुए सभी बजरंगियों का आभार प्रकट किया। नगरवासियों ने बजरंग दल शौर्य संचलन के बाद बजरंगियों के अनुशासन की सराहना की। सुरक्षा की दृष्टिगत नोहर थाने की पुलिस टीम भी मौजूद रही।
जेसीबी से हुई पुष्प वर्षा
यहां बजरंग दल शौर्य पद संचलन के भगतसिंह चौक पहुंचने पर धर्मप्रेमी सज्जनों ने जेसीबी द्वारा पुष्प वर्षा कर बजरंगियों का स्वागत किया। इस दौरान भगतसिंह चौक पर दो जेसीबी से पुष्प सभी कार्यकार्ताओं पर पुष्प बरसाए गए।