Uncategorized

सवा लाख दिओ से जगमगाया रायपुर आदिवसी जनजातीय महोत्सव

रायपुर/ललित दवे

रायपुर आदिवाशी जनजातीय महोत्सव आर्य युवा केन्द्र राष्ट्रीय अध्यक्ष पुशेष आत्रेय जनकल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान राष्ट्रीय प्रमुख राजमणि आयोजक समिति अध्यक्ष मनोज ठाकरे दिल्ली से विशेष आमंत्रित पूर्व बैंक प्रम्बधक कुलदीप राज ललित दवे सुरेन्द्र गौड़ एवं सभी आयोजक समिति की टीम के नेतृत्व में आज तीसरे दिन लाखो लोगो ने एक दिया महिला सशक्तिकरण के नाम् लगा कर समाज मे व्याप्त बुराइयों व महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने का सरहानीय कार्य किया रविवार का दिन होने को कारण महोत्सव में पूरे दिन लोगो का ताता लगा रहा लोगो ने हाथ से बने उत्पादन जो हरियाणा दिल्ली उत्तराखंड से हे उनकी जम कर खरीदारी की महिला उद्यमियों का भी मनोबल बढ़ा आज विभिन्न विभागों के अधिकारियो, सामाजिक लोगो, स्कूली कालेज के छात्रों ने महोत्स्व का आनंद लिया, बच्चों के लिए झूले व विभिन्न फूड स्टालो पर व्यनजनों का आनंद लिया।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
22:58