पद्मभूषणरत्न सूरीश्वरजी का चातुर्मास शिवपुर-मातमोर महातीर्थे में होगा

- शिवपुर-मातमोर (MP)
भव्य चातुर्मास प्रवेश दिनांक: 4 जुलाई
भुवनभानु सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के आचार्य वीररत्न सूरीश्वरजी म.सा.के गुरुकृपा प्राप्त,आचार्य पद्मभूषणरत्न सूरीश्वरजी म.सा.का चातुर्मास मध्यप्रदेश के देवास जिले में स्थित श्री शिवपुर – मातमोर महातीर्थे में हो रहा है।
माणिभद्रवीर त्रिभुवनभानु पार्श्वनाथ जैन श्वे. तीर्थ के तत्वावधान में आचार्य श्री का चातुर्मास प्रवेश 4 जुलाई को होगा।उनके साथ पंन्यास प्रवर ऋषभरत्न विजयजी म.सा., मुनिराज श्री भावरत्न विजयजी म.सा.,मुनिराज शौर्यरत्न विजयजी म.सा. आदि ठाणा तथा महिलाओं को धर्म आराधना कराने हेतू साध्वी विजयप्रभा म.सा. आदि व साध्वी भक्ति रेखा म.सा. आदि ठाणा पधारेगी।
आचार्य ने कहा कि प्रभु सान्निध्य में, गुरु तीर्थ में चातुर्मास का अनूठा अवसर व आराधना करने का अनूठा अवसर है।उन्होंने कहा कि आकृतिक संपदा से संपन्न, अलौकिक उर्जा से उर्जान्वित त्रिलोकपति त्रिभुवनभानु पार्श्वनाथ प्रभु के सान्निध्य में परमार्थरसिक उपकारी गुरुदेव “वीरूदादा” की पावन तीर्थ भूमि शिवपुर- मातमौर में चातुर्मासिक आराधना करने का एक अद्भुत अवसर हमारे सामने उपस्थित हुआ है। ऐतिहासिक आध्यात्मिक चातुर्मास के अंतर्गत उपधान तप की आराधना भी संपन्न होगी। संघ ने सभी जैन संघो को निवेदन किया है कि सभी शीघ्र इस अपूर्व अवसर पर पधारकर लाभ उठावे ।तीर्थ में उपधान तप की आराधना तपाराधना आसोज सुदी – दशमी 2 अक्टूबर से शुरू होगी।
चातुर्मास स्थल :-
- माणिभद्रवीर त्रिभुवनभानु पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर तीर्थ
- शिवपुर मातमोर
- जि. देवास (म.प्र)