पर्युषण पर्व के उपलक्ष्य में पाँचवें दिन सरूपगंज में हुए धार्मिक कार्यक्रम
- सरूपगंज, सिरोही
माधुराम प्रजापत की रिपोर्ट
सरूपगंज कस्बे में जैन समाज के आठ दिवसीय पर्युषण पर्व के उपलक्ष्य में सरूपगंज में रोज़ाना कई धार्मिक कार्यक्रमों का धूमधाम से आयोजन हो रहा हैं।
सकल जैन समाज अध्यक्ष व मीडिया प्रभारी राजेश जैन के अनुसार इस दौरान पाँचवें दिन को भगवान महावीर स्वामी के जन्म-वाँचन महोत्सव दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें मुनीम बनने का चढ़ावा राजेश जैन एवं त्रिशला माता के चौदह स्वप्न व अन्य बोलियों के चढ़ावें अनेक समाजजनों ने लिए। जिसके तहत स्थानीय कुंथुनाथ जैन मंदिर स्थित उपाश्रय हॉल में मनमोहक सजावट कर महावीर स्वामी भगवान के जन्म-वाँचन का सुंदर पठन किया गया जिसमें श्रीफल व अक्षत से वधामना कर व पालना झुलाकर भगवान महावीर के जन्मोत्सव का उल्लास मनाया गया।
रात्रि भक्ति-भावना में महावीर स्वामी के प्रिय हालरडु गीत व सुर-सज्जित भजन-स्तवन महिला मंडल ने पेश किये। इसी क्रम के तहत प्रतिदिन भक्तामर पाठ, प्रक्षाल, पूजा, प्रतिक्रमण, सुंदर आँगीरचना, सजावट, रात्रि भक्ति-भावना का आयोजन हो रहा हैं। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष राजेश जैन, मुकेश शाह, मीठालाल सेठिया, जब्बरचंद भण्डारी, नरेश गाँधी, अरूण शाह, कैलाश सेठिया एवं महिला मंडली उपस्थित रही।