पाली: एकल अभियान के आचार्यो को दिया सी-वोटर एप्प का प्रशिक्षण
एकल अभियान अंचल पाली के संच रानी, नाडोल ,खिंवाड़ा के आचार्यो को श्री अणसी बाई मंदिर नाडोल में भूराराम चौधरी के सानिध्य में सी -वोटर का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण शिविर में दुदाराम ने सभी आचार्यो को सी वोटर app डाउनलोड करवाया व app में प्रति बिंदुवार विस्तार से प्रशिक्षण दिया तथा गांव में किस प्रकार सर्वे करना है वो विस्तार से जानकारी दी तथा अंचल प्रशिक्षण प्रमुख भरत कुमार ने खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में जैसे रजिस्ट्रेशन, ग्राम संच स्तर पर प्रतियोगिता करवाना, आयोजन समित्ति निर्माण, आदि के बारे में बताया। इस दौरान संच प्रमुख मोहनलाल रानी ,भीमाराम नाडोल व समस्त आचार्य भाई बहिन उपस्थित रहे।
इसी प्रकार संच सेवाड़ी बेड़ा नाणा में भी एकल विद्यालय के आचार्यो को सी वोटर रजिस्ट्रेशन व सर्वे का प्रशिक्षण देंते हुए जानकारी दी. इस दौरान अंचल प्रशिक्षण प्रमुख भरत कुमार, ग्राम स्वराज प्रमुख भीमाराम गरासिया, बेड़ा संच प्रमुख कमला कुमारी, संच सेवाड़ी साधक प्रमुख निर्मल कुमार, संच प्रमुख सेवाड़ी जोराराम एवं साधक प्रमुख भी उपस्थित थे.
अंचल प्रशिक्षण प्रमुख भरत कुमार ने सी वाटर प्रशिक्षण एवं खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में सभी आचार्यों को जानकारी दी एवं उनका एंड्राइड मोबाइल पर पूरा सिखाया गया. आचार्यों को डेमो के रूप में उनको फॉर्म भरवा कर पूरी जानकारी दी और खेल को रजिस्ट्रेशन के बारे में बताया गया. ग्राम स्वराज प्रमुख भीमाराम गरासिया एवं सभी सांस प्रमुख और आचार्य उपस्थित रहे संच अध्यक्ष रतन सिंह राठौड़ ने सभी को धन्यवाद दिया।