पाली सम्भागीय आयुक्त ने किया जालोर लोकसभा क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण
सुमेरपुर । पाली सम्भागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने सोमवार को जालोर लोकसभा (18) के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सांचौर के संवेदनशील मतदान केन्द्र डावल, सिवाड़ा, तथा रणोदर का निरीक्षण एवं चैक पोस्ट गरडाली का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।
सम्भागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने लोकसभा आम चुनाव, 2024 के मद्देनजर जालोर लोकसभा क्षेत्र(18) के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सांचौर के संवेदनशील मतदान केन्द्रो (बूथ संख्या 174 रा उ मा वि दायां कमरा डावल , बूथ संख्या 180 राउमावि सिवाड़ा ष्षैराणियो की ढांणी, 186 रा उ मा वि बायां कमरा कपासियों की ढ़ाणी रणोदर) एवं अर्न्तराज्य सीमा क्षेत्र के चैक पोस्ट्स गरडाली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोकसभा क्षेत्र जालोर (18) के विधानसभा क्षेत्र सांचौर के संवेदनशील मतदान केन्द्र के अन्तर्गत आने वाले बूथ संख्या 174 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दायां कमरा डावल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान के उपखण्ड अधिकारी, सांचौर ने बताया कि यह मतदान बूथ क्रिटिकल श्रेणी में चिन्हित किया गया है। जिस पर आयुक्त ने एसडीएम, तहसीलदार, सुपरवाईजर एवं बीएलओ से सम्पूर्ण जानकारी ली गई और शांति पूर्ण मतदान हेतु की गई तैयारियों की जानकारी ली गयी एवं आवश्यक निर्देश दिये। गये। आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान सुपरवाईजर एवं सभी बीएलओ से बूथ वोटर मैनेजमेंट की जानकारी ली। साथ ही पीडब्ल्यूडी वोटर्स और उनकी ईसीआई की हेल्पलाईन (सक्षम ऐप) के संबंध में भी जानकारी ली। दिव्यांग ( पीडब्ल्यूडी ) वोटर्स को मतदान में आवश्यक सहायता प्रदान करने, मतदान केन्द्र पर व्हीलचेयर की व्यवस्था सुनिश्चित करने, समय पर वोटर स्लिप का वितरण एवं मतदाताओं को मतदान के लिए निर्देश दिये।
उन्होंने अर्न्तराज्य सीमा क्षेत्र की इन्टर स्टेट बॉर्डर चैक पोस्ट गरडाली का भी विजिट किया गया। विजिट के दौरान चैक पोस्ट्स के प्रभारियों से उनके द्वारा की जा रही कार्यवाही एवं इस विषय में अपनायी जा रही प्रक्रिया की जानकारी ली गयी। चैकिंग के दौरान चैक पोस्ट्स पर संधारित पंजिका का भी अवलोकन किया गया। चैक पोस्ट्स के प्रभारियों को सीमा पार से आने वाले वाहनों की गहन चैकिंग करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी सांचौर, तहसीलदार सांचौर, सुपरवाईजर, निरीक्षण किये गये मतदान केन्द्रो के बीएलओं, संबधित पटवारी, एवं ग्राम विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहें ।
Thanks for all your efforts that you have put in this. very interesting information.