पीएम श्री बालिका विद्यालय में हुआ विज्ञान सर्कल का पारितोषिक वितरण

- सादड़ी
स्थानीय पीएम श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में विज्ञान सर्कल प्रतियोगिताओं का पारितोषिक वितरण किया गया।
विज्ञान सर्कल प्रभारी कविता कंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि सरस्वती पालीवाल एवं मनीषा सोलंकी के निर्देशन में आयोजित भाषण, निबंध, चार्ट एवं क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने कहा कि विज्ञान हमें “अहम्” से “वयम्” की ओर ले जाता है, अतः हमें विज्ञान का रुचि पूर्वक अध्ययन करना चाहिए। महावीर प्रसाद ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ एवं बी.एड. प्रशिक्षु फरीन सहित स्नेह लता गोस्वामी, मधु गोस्वामी, वीरम राम चौधरी, रमेश सिंह राजपुरोहित, रमेश कुमार वछेटा, सुशीला सोनी एवं गजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि पीएम श्री योजना अंतर्गत संचालित विज्ञान सर्कल द्वारा विद्यार्थियों के लिए विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, जिससे उनकी रचनात्मक एवं बौद्धिक क्षमताओं का विकास होता है।