पीएम श्री बालिका विद्यालय में किशोरी उत्सव, परिंडे अभियान और स्क्रेप बुक वितरण का आयोजन

- सादड़ी
स्थानीय पीएम श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न शैक्षिक और सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में आयोजित इन कार्यक्रमों में बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और सामाजिक सरोकारों से जुड़ने का संकल्प लिया।
किशोरी उत्सव में बालिकाओं ने दिखाई प्रतिभा
विद्यालय में किशोरी उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बालिकाओं ने चार्ट मॉडल और भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गार्गी मंच प्रभारी सुशीला सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में सरस्वती पालीवाल व कविता कंवर के निर्देशन में बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रधानाचार्य विजय सिंह माली द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा, छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया, जिससे पूरे विद्यालय में उत्साह का माहौल बना रहा।
पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का अभियान शुरू
विद्यालय में गर्मियों के मद्देनजर पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का अभियान भी प्रारंभ किया गया। इस अभियान के तहत गाइडर सरस्वती पालीवाल और सुशीला सोनी के निर्देशन में बालिकाओं ने विद्यालय और अपने घरों में पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने जीवदया का महत्व बताते हुए कहा कि स्काउट-गाइड का कर्तव्य केवल समाज सेवा तक सीमित नहीं है, बल्कि पशु-पक्षियों की देखभाल करना भी उनका दायित्व है।
विद्यार्थियों को स्क्रेप बुक व स्केच बुक वितरित
विद्यालय में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा प्रकाशित “अभिव्यक्ति – बाल मन की” नामक स्क्रेप बुक व स्केच बुक का वितरण भी किया गया। कक्षा 1 से 5 तक के 43 विद्यार्थियों को ये पुस्तकें दी गईं, जो उनकी सीखने की रुचि बढ़ाने, सृजनात्मक कौशल विकसित करने और शिक्षण को रोचक बनाने में सहायक होंगी। रमेश कुमार वछेटा व सुशीला सोनी ने बताया कि इससे बच्चों में कला और रचनात्मकता का विकास होगा।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने बच्चों को पढ़ाई में रुचि लेने और सृजनात्मक गतिविधियों में भाग लेने की प्रेरणा दी। साथ ही, शिक्षकों को इन पुस्तकों के उपयोग पर अभिभावकों से फीडबैक लेने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में शिक्षकों व स्टाफ की सहभागिता
इन सभी कार्यक्रमों में विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा। इस दौरान स्नेह लता गोस्वामी, मधु गोस्वामी, महावीर प्रसाद, कन्हैयालाल, कविता कंवर, प्रकाश कुमार शिशोदिया, वीरम राम चौधरी, रमेश सिंह राजपुरोहित, रमेश कुमार वछेटा, मनीषा सोलंकी, गजेंद्र सिंह एवं बीएड प्रशिक्षु फरीन सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।
विद्यालय में आयोजित इन गतिविधियों ने न केवल छात्राओं की प्रतिभा को मंच प्रदान किया, बल्कि उन्हें सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारियों से जोड़ने का कार्य भी किया।