Education & Career
पीएम श्री बालिका विद्यालय में क्लस्टर कार्यशाला आयोजित

- सादड़ी
स्थानीय पीएम श्री श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में कक्षा 1से 5को पढ़ाने वाले शिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
जिसमें सादड़ी नगरपालिका क्षेत्र व गुड़ा जाटान तथा मांडीगढ पंचायत क्षेत्र के शिक्षकों ने भाग लिया। शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने बताया कि पहले दिन दक्ष प्रशिक्षक नरेंद्र राठौड़ ने हिंदी व पर्यावरण विषय का तथा दूसरे दिन रविन्द्र कुमार चौधरी ने गणित व अंग्रेजी विषयों का राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020के आलोक में बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान पर आधारित प्रशिक्षण देकर संभागियो का क्षमता संवर्धन किया।