Government School
पीएम श्री बालिका विद्यालय में समरसता सप्ताह का शुभारंभ
- सादड़ी 19नवंबर
स्थानीय पीएम श्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में समरसता सप्ताह का शुभारंभ हुआ।
उप प्राचार्य स्नेहलता गोस्वामी ने बताया कि सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए इस सप्ताह में सर्वप्रथम मनीषा ओझा ने समरसता का अर्थ बताया। मनीषा सोलंकी ने समरसता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
वीरमराम चौधरी व रमेश कुमार वछेटा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने समरसता को एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए आवश्यक बताया तथा कहा कि हमें श्रीराम के जीवन से समरसता की प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समरसता आचरण का विषय है।समरसता हमारा स्वभाव व संस्कार बने। उत्सव प्रभारी प्रकाश कुमार शिशोदिया ने इस सप्ताह की जाने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर कन्हैयालाल, महावीर प्रसाद, सरस्वती पालीवाल, कविता कंवर, सुशीला सोनी, गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ व बीएड प्रशिक्षु फरीन उपस्थित रही।
उल्लेखनीय है कि 19नवंबर से 24नवंबर तक विभागीय निर्देशानुसार समरसता सप्ताह मनाया जाना है।