Short NewsLocal News
पुनाड़िया मे बाबा रामदेव जी की गैर का शानदार आयोजन

लूनिया टाइम्स / बाबूलाल लोंगेशा पुनाड़िया
पुनाड़िया मे आज नवरात्री के चेत्र सुदी बीज को हर वर्ष की भांति बाबा रामदेव जी की जयकारों के साथ आरती कर गैर का आयोजन किया गया, गैर के बाद सभी को प्रसाद के रूप मे मिष्ठान वितरित किया गया जिसमे गांव के सभी छत्तीस कौम के लोगो ने भाग लिया जिसमे ठाकुर साहब रतनसिंह, वालाराम देवासी, देवाराम चौधरी, जीवाराम सीरवी, दिनेश चौधरी, भावाराम मीणा, पन्नालाल परमार, मोतीलाल, कपूरराम, मानाराम, रूपाराम, पुखराज, रघुनाथ राम परमार, सोहनलाल, नरेश कुमार, खुशवीर लोंगेशा, चिराग व गांव के नागरिक पुरुष, महिलाए व बच्चे उपस्थित थे।
Sorry, there are no polls available at the moment.