Local NewsShort News
रणवीर सिंह पारेख स्मृति व्याख्यानमाला एवं शिक्षक सम्मान समारोह की तैयारियां जोरों पर

- सादड़ी
प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने बताया कि समारोह में सम्मानित होने वाले शिक्षकों का चयन समिति द्वारा चयन किया जा रहा है। समारोह में भाग लेने के लिए शिक्षकों व प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया जा रहा है। समारोह में रणबीर सिंह पारेख के परिवारजनों को भी आमंत्रित किया गया है। समारोह को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि मूलतः जोधपुर निवासी रणवीर सिंह पारेख की विज्ञान शिक्षक के रुप में पहली नियुक्ति 1951में सादड़ी में हुई तथा 1972तक यहां कार्यरत रहे।अपने व्यक्तित्व कृतित्व से विद्यार्थियों में लोकप्रिय पारेख ने सादड़ी के शैक्षणिक सहशैक्षणिक उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।7जुलाई रणवीर सिंह पारेख का जन्मदिन है।
यह भी पढ़े बाली में एक साथ शान से मनाई चार महापुरुषों की जयंती, निकाली शोभायात्रा
I enjoy your work, thanks for all the interesting posts.