प्रजापत समाज का समुन्द्र मंथन कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ
श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन अध्यक्ष रमेश प्रजापत ने बताया कि इस कार्यक्रम में नगर पालिका प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं ईगल रेस्क्यू टीम का सहयोग मिला।
सादड़ी पांच गोत्र प्रजापत समाज का समुद्र मंथन सोमवार प्रातः 7:00 बजे ब्राह्मण द्वारा पूजा अर्चना कर शुरू हुआ विशाल जन समुदाय एवं समुद्र मंथन करने वाली महिलाएं बहिन इत्यादि ने सरोवर के परिक्रमा देकर संमद दोवण का कार्य कर कर तिजड़ियों के भाइयों ने बहनों को चुनरी ओढकर सरोवर से हाथ पकड़ कर बाहर निकाला उक्त कार्य हजारों लोगों के बड़े ही जनसमुदाय के साथ धूम धाम से हुआ जिन्हें देखने के लिए समाज के समाज बंधु विभिन्न गांव मेवाड़ आना इत्यादि आसपास के गांव से एकत्रित होकर उक्त कार्य में सम्मिलित हुए।
उक्त कार्यक्रम में समाज के घीसूलाल बोतोरिया, कीकाराम लूनिया,पुखराज,शंकरलाल,लखमाराम लूनिया, नारायण लुणिया, कांतिलाल हलकिया,भरत मुड़ारा,फुआराम,बाबुलाल कवाड़िया,हीरालाल मोरवाल,मोहनलाल कपूपरा (मारसा), फुलचंद कपुकरा, प्रवीण,नारायण,रामलाल, मांगीलाल लुणिया,जगदीश प्रजापत,प्रवीण एम,राजु,कपुरचंद, मांगीलाल, लालाराम,ओटाराम,प्रतापराम, कस्तुचद,भूराराम प्रजापत लकमाराम, रुपाराम,कृष्ण कुमार ,सोहन पूर्व पार्षद गोपाल इत्यादि समाज बंधुओ ने बखूबी से व्यवस्थाओं को संभाला।
I like meeting utile information , this post has got me even more info! .