Local NewsShort News

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना: सादड़ी निवासी आशा कंवर को मिला ₹2 लाख का चेक

भारतीय स्टेट बैंक सादड़ी शाखा ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत आशा कंवर को दिया ₹2 लाख का चेक

सादड़ी। भारतीय स्टेट बैंक की सादड़ी शाखा में मंगलवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत सादड़ी निवासी स्व. गणपत सिंह की नामित पत्नी आशा कंवर को ₹2 लाख का चेक प्रदान किया गया।

यह चेक के.एन. मीणा, प्रबंधक, फाइनेंशियल इनक्लूजन, आरबीओ पाली द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक उमेश कुमार यादव, उपप्रबंधक महेश परिहार, आरबीओ पाली के उपप्रबंधक आलोक वैष्णव, सरपंच उमेश सिंह, उम्मेद जी, अनिरुद्ध, राजकुमार, विनोद जी, विनोद देवड़ा, घीशु लाल, मदन लाल और महेश कुमार उपस्थित थे।

के.एन. मीणा ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री जन धन योजना की जानकारी दी और इनके लाभों के बारे में जागरूक किया।
इसके साथ ही उन्होंने मुद्रा योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बचत खातों में जमा राशि में वृद्धि, और सरकारी योजनाओं से संबंधित अन्य पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने सीएसपी (कस्टमर सर्विस पॉइंट्स) को जमा राशि में वृद्धि करने, आरडी व एसटीडीआर करने और पासबुक प्रविष्टि बढ़ाने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
07:10