प्रदेश में कांग्रेस की सरकार हर मोर्चे पर विफल
सोजत सिटी –भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अलवर सांसद महंत योगी बालक नाथ ने सोजत में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 900 साल के संघर्ष में हमारे पूर्वजों ने बहुत कुछ खोया हैं परंतु उनका विश्वास था कि उनकी संतति राम मंदिर जरुर बनाऐंगी और यह स्वप्न पूरा किया हैं भाजपा ने भारतीय जनता पार्टी ने राम मंदिर से लेकर धारा 370 एवं कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक निर्णय लेकर देश को मजबूत किया हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज हमारा डंका दुनिया में बज रहा हैं आज हम चांद की धरती तक अपना परचम फहरा चुके हैं।
उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने साढ़े चार साल तक कुछ नहीं किया अब चुनावी समय में रेवड़ियां बाटकर वापस सत्ता में आने के लिए सपने देख रही है,वह कभी पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों को याद दिलाना चाहता हूं कि बीजेपी की सरकार में यह नहीं चलेगा भाजपा की सरकार बनते ही गुंडो माफियाओं को जेल जाना पड़ेगा ताकी गाड़ी कमाई का पैसा जो लूट कर कांग्रेस के भ्रष्टाचारियों ने अपनी तिजोरी में भरा है उसका हिसाब उनको देना होगा । प्रदेश में कांग्रेस की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।
वें भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर संबोधित कर रहे थे। योगी बालक नाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मात्र एक राजनीतिक पार्टी ही नहीं है बल्कि वह इस देश की संस्कृति की संवाहक हैं जो हमारे जीवन मूल्यों को सामने रखते हुए इस देश को महान ऊंचाईयों तक ले जाने का प्रयास कर रही हैं आज देश के बच्चे बच्चे को इस पार्टी पर विश्वास है आप किसी के घर का दरवाजा खटखटाऐंगे और कहेंगे कि मैं भाजपा से आया हूं तो वो आप पर पूर्ण भरोसा करेंगें बंधुओं हमें अपनी भारत माता अपने राष्ट्र की मजबूती के लिए भाजपा को मजबूत करना हैं। इस मौके उत्तरप्रदेश से आए विधायक दिनेश रावत ने कहा कि हमें संगठित होकर सदस्यता अभियान को मजबूती प्रदान करनी है संगठन कार्य कर्ताओं के बूते पर ऊंचाईयों की ओर अग्रसर होता हैं। वहीं विधायक श्रीमती शोभा चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की के रास्ते पर अग्रसर है हम हर बाधाओं को पार करके अपना परचम इसी प्रकार लहराते रहेंगे सोजत विधान सभा क्षेत्र में तमाम मुसीबतों के बावजूद विकास की गंगा बहाने में हमें सफलता मिली हैं अब आगे भी हम सदस्यता अभियान को मजबूत करके नरेंद्र मोदी की ताकत बनेंगे और भारत विश्व गुरु बनेंगा। इस मौके संध्यानाथ महाराज,पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण दवे, भाजपा नेता गिरवरसिह राठौड़,पूर्व विधायक संजना आगरी,लक्ष्मी बारूपाल, जैतारण विधायक अविनाश गहलोत,चैयरमेंन प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुंम, जिला उपाध्यक्ष पंकज त्रिवेदी उप प्रधान कन्हैयालाल ओझा,भाजपा मंडल अध्यक्ष नरपत राज सोलंकी, पार्षद राकेश पंवार, गणपत बौराणा,भवानी शंकर सोनी, गुणेश रावल, कैलाश अखावत, सहित सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।