सरस्वती शिशु मंदिर बारली सादड़ी में मातृ सम्मेलन का आयोजन
विद्या भारती से प्रेरित आदर्श शिक्षा संस्थान बाली द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर बारली सादड़ी में मातृ सम्मेलन आयोजित किया गया।

मातृ सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती गीता मेवाड़ा और मुख्य वक्ता सहप्रांत शिशु वाटिका प्रमुख श्रीमती उमा गौड ने मां शारदा, ॐ, भारत माता तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
अतिथियों का परिचय और स्वागत स्थानीय विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य प्रद्युमन सिंह आढ़ा द्वारा कराया गया जिसमें श्रीमती गीता मेवाड़ा का दुपट्टा, स्मृति चिन्ह श्रीमती सुगनो देवी द्वारा किया गया। विद्या मंदिर का प्रतिवेदन श्रीमती हरिओम कुंवर द्वारा प्रस्तूत किया गया।
मुख्य वक्ता श्रीमती उमा गौड ने कार्यक्रम में उपस्थित माताओं से कहा कि बालक या शिशु का पालक अगर अच्छा होगा तो, बालक या शिशु भी अच्छा होगा।
उन्होंने कहा कि बालक का प्रथम गुरु मां ही होती हैं। पर्यावरण संरक्षण के बारे मे भी माताओं को संदेश दिया। छोटे बालको के लिए मोबाइल के दुरुपयोग भी बताए।

इस कार्यक्रम में माताओं के लिए कई प्रकार की प्रतियोगिताए भी रखी जिसमें मटका दौड़ कुर्सी दौड़, रस्सा कसी। प्रतियोगिता मे प्रथम आने वाली माताओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम मे प्रश्न मंच का भी आयोजन किया गया। सही उत्तर देने वाली माताओं को भी पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन सुश्री साक्षी आढ़ा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में अपना समय निकाल कर पधारी माताओं का आभार सुश्री दिशा भाटी द्वारा दिया गया। अंत में शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में आई सभी माताओं के लिये जलपान और पुरस्कार कि व्यवस्था कार्यक्रम कि अध्यक्षा श्रीमती गीता मेवाड़ा कि तरफ से की गई थी।
hi!,I love your writing very a lot! percentage we be in contact extra about your post on AOL? I require a specialist in this area to unravel my problem. Maybe that’s you! Taking a look forward to peer you.
My partner and I stumbled over here by a different page and thought I might as well check things out. I like what I see so i am just following you. Look forward to looking at your web page repeatedly.
I’m still learning from you, but I’m making my way to the top as well. I certainly enjoy reading everything that is written on your site.Keep the posts coming. I liked it!