प्रह्लाद मोदी से रामपाल सिंह मेवाड़ा की आत्मीय मुलाकात, सामाजिक सेवा व जनहित विषयों पर हुई चर्चा



सामाजिक संवाद की मिसाल बनी विशेष भेंट
सादड़ी | विशेष समाचार
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई एवं ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के वाइस प्रेसिडेंट प्रह्लाद भाई दामोदरदास मोदी से एक निजी कार्यक्रम के दौरान जीवन रक्षक रक्तदाता सनातन संगठन के प्रणेता एवं मुख्य संरक्षक रामपाल सिंह मेवाड़ा, सादड़ी की आत्मीय मुलाकात हुई।
-
51 साल बाद बलाना गांव में ऐतिहासिक तालाब पूजन समारोह सम्पन्नAugust 29, 2025

इस सौहार्दपूर्ण भेंट के दौरान सामाजिक सेवा, जनकल्याण, संगठनात्मक गतिविधियों तथा समसामयिक सामाजिक विषयों पर विस्तृत और सकारात्मक चर्चा हुई।
रामपाल सिंह मेवाड़ा ने प्रह्लाद मोदी को एक संघर्षशील, सरल स्वभाव एवं समाज के प्रति समर्पित व्यक्तित्व का धनी बताया।
मुलाकात के क्रम में रामपाल सिंह मेवाड़ा ने प्रह्लाद मोदी को राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल परशुराम महादेव के दर्शन हेतु सादड़ी पधारने का आत्मीय आग्रह किया।
प्रह्लाद मोदी ने इस निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए उचित अवसर पर आगमन की बात कही।
✦ यह जानकारी जीवन रक्षक रक्तदाता सनातन संगठन के प्रणेता एवं मुख्य संरक्षक रामपाल सिंह मेवाड़ा, सादड़ी द्वारा प्रेषित की गई।










