प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तरीय दो दिवसीय सत्रारंभ का समापन हुआ

- रानी।
रानी के बिजोवा फाटक स्थित मामाजी नोक मंदिर श्री देव पब्लिक स्कूल रानी के द्वारा दो दिवसीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तरीय क्षेत्र दिवसीय सत्रारंभ वॉक पीठ का समापन हुआ
वॉक पीठ में शिक्षक सुमेर सिंह सोनीगरा सीबीईओ रानी नेनाराम चौधरी एसीबीओ रानी वाकपीठ अध्यक्ष हनुमत सिंह उदावत सचिव तथा विभिन्न वार्ताकारो की उपस्थिति सम्माननीय रही मेहमानों तथा पूर्व CBEO श्री भवानी सिंह राणावत कथा वर्तमानCBEO सुमेरपुर के सानिध्य में संपन्न हुई बागपीट में वार्ताकारो ने प्राथमिक शिक्षा के प्रति अपनी सोच को मंथन के साथ प्रस्तुत किया नोखा मामा जी महाराज मंदिर परिषद में आयोजन इस वाक्य में रानी क्षेत्र के रानी क्षेत्र के प्राथमिक उच्च प्राथमिक निजी व सरकारी प्रधानाध्यापकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए

रानी के पूर्व सीबीआई भवानी सिंह राणावत का वाकपीट कार्यकारिणी में प्रशंसा पत्र अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया गया कार्यक्रम में आयोजनकर्ता जय सिंह सिसोदिया ने धन्यवाद दिया तथा वाक्पीठ अध्यक्ष हनुमान सिंह उदावत ने आभार व्यक्त किया मंच का संचालन श्री घीसा राम चौधरी अध्यक्ष महात्मा गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम रानी ने किया भोजन उपरांत सभी ने प्रस्थान किया आगामी बागपत का आयोजन श्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदौली में आयोजित किया जाएगा यह जानकारी देव पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक ताराचंद परिहार ने दी है














