फालना गाँव की साक्षी ने किया नाम रोशन

फालना गाँव निवासी साक्षी पुत्री जय रूप सिंह राज पुरोहित ने आज बैचलर ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिकल सर्जरी का 4.5 वर्ष का पाठ्यक्रम पूरा किया।
जयपुर हेल्थ एंड मेडिकल डिपार्टमेंट ने डिग्री प्रदान की साक्षी ने 71% लाकर अपने परिवार एवं गाँव का नाम किया रोशन इस अवसर पर साक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय स्वर्ग से अमी बरसाते हुए अपने दादा स्वर्गीय अजित सिंह राजपुरोहित एवं अपने माता पिता एवं गुरुजनों को दिया इस अवसर पर साक्षी के माता पिता ने मुँह मीठा कराकर अपनी खुसी ज़ाहिर की इस अवसर पर साक्षी को बधाई देने में शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ ठाकुर अभिमन्यु सिंह फालना गाँव उद्योग मंडल के डायरेक्टर राम किशोर गोयल,बहादुर सिंह खालसा,श्याम सिंह जोधा,अमित मेहता,अनिल अग्रवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजमेर दुर्ग सिंह राजपुरोहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा, रतन सिंह राजपुरोहित पूर्व विधायक सुमेरपुर,गुलाब सिंह राजपुरोहित,कान सिंह राजपुरोहित,रूप सिंह राजपुरोहित, आयदान सिंह,जितेंद्र सिंह,केसर सिंह राजपुरोहित,किशोर सिंह,उत्तम चंद जैन,प्रेम सिंह चौहान,हेमेन्द्र सिंह आदि लोगों ने साक्षी को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की
I went over this internet site and I believe you have a lot of superb information, saved to fav (:.
Everything is very open and very clear explanation of issues. was truly information. Your website is very useful. Thanks for sharing.