फूलडोल, कलेक्ट्रेट में जिला सीएलजी की बैठक में नप कमिश्नर बोले – कैजुअल्टी हुई तो मेरी व्यक्तिगत जिम्मेदारी
If any casualty occurs, it is my personal responsibility.
शाहपुरा – शाहपुरा के जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत और पुलिस अधीक्षक राजेश कांवत की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 25 से 30 मार्च तक होने वाले फूलडोल महोत्सव के आयोजन के संबंध में शुक्रवार को जिला सीएलजी की बैठक में मेला परिसर बगरू क्षेत्र में प्रवेश द्वार के छोटा होने तथा उस पॉइंट पर अत्यधिक भीड़ होने से होने वाली परेशानी नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष नमन ओझा सहित अन्य सदस्यों द्वारा रखे जाने पर नगर परिषद शाहपुरा के कमिश्नर रामकिशोर उखड़ गए। इस दौरान कलेक्टर की मौजूदगी में ही कमिश्नर ने कहा कि इस परिसर में कोई भी कैजुअल्टी हुई तो उसकी समस्त जिम्मेदारी मेरी व्यक्तिगत ही होगी। प्रवेश द्वार को व्यवस्थित कर दिया गया है। वहां किसी भी प्रकार के हादसे की कोई संभावना नहीं है। भीड़ को नियंत्रित करने के पुख्ता प्रबंध भी किए गए हैं। इस मामले को लेकर अचानक गर्मा गरमी हो जाने पर जिला कलेक्टर ने हस्तक्षेप किया और कमिश्नर से कहा कि एक बार समूचे मेला परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा कर ले। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक राजेश तिवाड़ी, नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, रामस्नेही संप्रदाय के वरिष्ठ संत रामनारायणजी महाराज एवं रामनिवास धाम के कार्यवाहक भंडारी संत जगवल्लभराम जी महाराज मौजूद रहे।
यह भी पढ़े लोकसभा चुनाव को लेकर जयपुर में आयोजित हुआ पुलिस विभाग का प्रशिक्षण
One Comment