News

बनेड़ा में राजस्थान धड़कन न्यूज़ चैनल के नेशनल ब्यूरो चीफ व नेशनल संयोजक का जन्मदिन गौसेवा व पौधारोपण कर मनाया

  • IMG 20250805 WA0014
  • लुनिया टाईम्स न्यूज़, बनेड़ा | संवाददाता परमेश्वर दमामी
परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा

mailcallvissit

राजस्थान धड़कन न्यूज़ चैनल के नेशनल ब्यूरो चीफ धर्मेन्द्र सिंह जाजोता व नेशनल संयोजक कृष्णा सिंह का जन्मदिन पूरे राजस्थान में सेवा कार्यों के साथ मनाया गया। प्रदेशभर में जगह-जगह पौधारोपण और गौसेवा के कार्यक्रम हुए, जिससे जन्मोत्सव को सामाजिक सरोकार से जोड़ा गया।

इसी क्रम में बनेड़ा क्षेत्र में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। शाहपुरा ब्यूरो चीफ परमेश्वर कुमार दमामी के सानिध्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सरदार नगर में एक फलदार पौधा लगाया गया।

इस दौरान प्रधानाचार्य अंशु वर्मा, वरिष्ठ अध्यापक गोपाल टेलर, लोकेश सुवालका, राकेश रंजन, पुष्पेन्द्र कुमार छींपा, मनोज कुमार ओझा, श्रीमती नीरु जीनगर, श्रीमती मंजु झंवर और नरेश गुर्जर उपस्थित रहे।

IMG 20250820 WA0055

वहीं सरदार नगर स्थित सौमनाथ गौशाला में भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री शंकर कुमावत, पत्रकार परमेश्वर दमामी, युवा समाजसेवी देवाराम कुमावत और गौशाला संचालक रामपाल कुमावत की मौजूदगी में बीमार व एक्सीडेंटल गौवंश को 11 किलो गुड़ खिलाया गया और उनकी देखभाल की गई। इस पहल ने जन्मदिन को यादगार और सार्थक बना दिया।

इस अवसर पर Luniya Times News Media परिवार की ओर से भी धर्मेन्द्र सिंह जाजोता और कृष्णा सिंह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते है, उनके स्वस्थ, सुखी और दीर्घायु जीवन की मंगलकामना प्रेषित करते है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button