News
बबराणा में तेजा दशमी के अवसर पर तेजाजी के एकदिवसीय मेले का हुआ आयोजन, निकाली ध्वज यात्रा

- बनेड़ा
उपखंड क्षेत्र के बबराणा गांव में सोमवार को तेजाजी का एक दिवसीय मेला भरा गया ।
सुबह 9 बजे तेजाजी की डीजे के साथ ध्वज यात्रा निकाली गई जो तेजाजी स्थानक से शुरू होकर गांव के शिव मंदिर, बड़े चारभुजा जी मंदिर और भदेरिया भैरुनाथ मंदिर होते हुए पुनः तेजाजी के स्थानक पर सम्पन्न हुई ।

ध्वज यात्रा में सरदारनगर, कंकोलिया, मोतीपुरा, गाडरी खेड़ा, गोपालपुरा, कुंवार गांव से भी बबराणा में झंडी आई। सुबह से तेज बारिश होने के बाद भी ग्रामीणों में मेले का उत्साह कम नहीं हुआ । मेले में बच्चों ने चाट पकौड़ी, आइसक्रीम का आनंद लिया । महिलाओं ने जमकर खरीदारी की ।















