बल्केश्वर महादेव मंदिर में 3 बार चोरी हुई पुजारी सुबह मंदिर आया दरवाजे के पास तब ताला खुला हुआ मिला आस-पास से लोगों बुलाया लोगों के साथ में देख रेख किया तब दान पेटी गायब चोरी

उपखण्ड बाली क्षेत्र में कोठार गांव बस स्टैंड पर जय बल्केश्वर महादेव मंदिर में चोरी पुजारी सुबह ताला खुला देखा वहां अफरा तफरी मच गई पुजारी का कहना है जय बल्केश्वर महादेव मंदिर में 3 बार चोरी हुई पुजारी सुबह मंदिर में आया तब दरवाजे के पास ताला खुला हुआ मिला मंदिर के आस-पास से लोगों बुलाया लोगों के साथ में पुजारी मंदिर मे देखने चालु हुआ.
तब दान पेटी गायब मिली चोरी तब मालूम हुआ चोरी हुई जानकारी जवानाराम देवासी देते हुए न्यूज़ रिपोर्ट डीके देवासी को कोठार गांव स्थित सालों पुराने मंदिर में घुसे चोर ने दानपात्र गायब मिला चोर लेकर चले गये दानपात्र मे 3000 हजार रुपये की नकदी उड़ा दी कोठार बस स्टेंड पर मंदिर मेन बस स्टैंड रोड पर में यह घटना हुई बल्केश्वर महादेव मंदिर में पहले पानी की मोटर ,दान पात्र,1 साल में 3 बार चोरी हुई है पहले भी रिपोर्ट दी पुलिस को कोई कारवाही नहीं अभी वापिस चोरी हुई चोरों को जल्दी से गिरफ्तार ठोस कारवाही करे मंदिर मे मौके पर रतनलाल देवासी,जवानाराम हकमाराम,भाड़का हकमाराम घोंगल,