बाबागांव में दो दिवसीय भजन संध्या व मेला महोत्सव का आगाज आज से
दोपहर बाद होगी ऐतिहासिक घोड़ा-रेस प्रतियोगिता
सुमेरपुर।
उपखंड क्षेत्र के बाबागांव के ठीकरनाथ महादेव मंदिर पर शनिवार से दो दिवसीय भजन संध्या व मेला महोत्सव का आगाज होगा।
ग्रामीण प्रकाश दहिया ने बताया कि दो दिवसीय मेला महोत्सव के तहत शनिवार सुबह कलश यात्रा निकाली जाएगी। दोपहर बाद ऐतिहासिक घोड़ा-रेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें आस-पास गांवों के घुड़सवार अपने-अपने घोड़े के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वहीं शाम को विशाल भजन संध्या में गायक कलाकार दिनेशपुरी राजसमंद व तुछलसिंह परमार बाड़मेर समेत बाल कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।
इसी के साथ कार्यक्रम में दिल्ली की झांकी, अजय कंचन ग्रुप, अंतराष्ट्रीय कलाकार व बाबूनाथ जोधपुर भी प्रस्तुतियां देंगे। सभी ग्रामवासियों के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम की सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?
- भाजपा (67%, 307 Votes)
- कांग्रेस (23%, 105 Votes)
- अन्य (10%, 46 Votes)
Total Voters: 458
यह भी पढ़े
अनोखी पहल : 5100 भाईयों के हाथों में “भैया वोट देना” के सन्देश वाली राखीयाँ बांधेगी बहिनें