शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत कोटडी से लिए गए खाद्य पदार्थों के नमूने
- शाहपुरा
शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण इकबाल खान तथा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार निरीक्षण तथा नमूनीकरण की कार्रवाई निरंतर की जा रही है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद शर्मा की अगुवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल द्वारा कोटडी मे भीलवाड़ा रोड , सातोला स्थित आनंदा रिसोर्ट, हरिओम रेस्टोरेंट , कोदिया तथा श्री सिंगोली श्याम होटल एंड रिसोर्ट कोदिया से पनीर, दही, तेल ,लाल मिर्च पाउडर , आटा तथा मैदा सहित कुल 7 खाद्य पदार्थो के नमूने जांच हेतु लिए गए।
कोटपा एक्ट के अंतर्गत तंबाकू उत्पाद बेचने वाले 5 प्रतिष्ठानों के चालान किए गए तथा तंबाकू उत्पाद विक्रेताओं को 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों को तंबाकू उत्पाद न बेचने हेतु निर्देशित किया गया तथा नाबालिगों को तंबाकू उत्पाद न बेचने के बोर्ड का प्रदर्शन करने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर घनश्याम चावला ने बताया कि शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान निरंतर जारी रहेगा।
नमूनो को जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला अजमेर में भिजवाया जाएगा तथा जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद शर्मा, दुर्गेश कुमार डीडवानिया तथा देवकिशन मौजूद रहे।
One Comment