जैतारण
झुंठा ब्यावर – जैतारण उपखंड क्षैत्र सहित विभिन्न गांवो मे रविवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयन्ति हर्ष व उल्लास के साथ मनायी गयी।
साथ ही चावण्डिया गांव मे बाबा साहब की आदमकद मूर्ति का अनावरण किया गया। साथ ही भव्य रैली भी निकाली गयी। रैली के दौरान युवा वर्ग हाथों में नीले झंडे लेकर ओर बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर अमर रहे और जय भीम के नारे लगाते हुए झूमते नजर आये। साथ ही जैतारण अंबडेकर सर्किल पर सभी लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। इस दौरान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सी आर एफ कंमाडेड ताराचंद भट्ट ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि बाबा साहेब अम्बेडकर ने विषम परिस्थितियों में भारतीय संविधान का निर्माण किया। डॉ भीमराव अम्बेडकर दलितों और पिछड़ों के मसीहा थे । उन्होंने जाति पाति, छूत अछूत, ऊंच-नीच आदि विभिन्न सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने में अग्रणीय भूमिका निभाई है। साथ ही एडवोकेट श्याम सिंगाङिया ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही साथ एडवोकेट नितेश चौहान ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर जन्म से ही प्रतिभा सम्पन्न थे और वे विश्वस्तर के विधिवेत्ता थे। समाज सेवी आत्मप्रकाश चौहान देवलीकलां ने कहा कि अंबेडकर एक दलित राजनीतिक नेता और एक समाज पुनरूत्थानवादी होने के साथ-साथ भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार भी थे।
इस दौरान चेतन चौहान देवरिया, जितेन्द्र कुमार, एडवोकेट सुरेश चौधरी, एडवोकेट सुनिल प्रजापत, मीठालाल बोहरा, जवरीलाल प्रजापत, हर्षित चण्डावल,नवीन माली,अशोक परिहार, चेतन कुमार, इन्द्र भाटी, गोविंद, झालाराम, पारसमल, मनिष, विक्रम कुमार, तेजपाल देपन, सरोज सैनी, उपशाखा अध्यक्ष माना राम चौधरी , व. उपाध्यक्ष गोकुलराम सैनी निम्बोल ,उपाध्यक्ष दिनेश सोलंकी ,डॉ अम्बेडकर विकासशील मंच के देवली कलां के मुख्य संरक्षक एवं ग्राम में डा अम्बेडकर भवन निर्माण के प्रेरणास्रोत, समाज सेवी एवं भामाशाह आत्मप्रकाश चौहान, ऐडवोकेट श्याम सिंगाड़िया, ऐडवोकेट चेतन चौहान, राष्ट्रीय भीम आर्मी एकता मिशन के ब्लांक रायपुर अध्यक्ष दिलीप चौहान, बस्तीराम चौहान, सोहनलाल रेगर,गणपतलाल लखावत, सुरेन्द्र गोंड, अविनाश चौहान, प्रदीप रेगर,राहुल चौहान, रामेश्वर लाल चौहान, हरीराम चौहान,मनिष मेघवाल, जितेन्द्र सिंगाड़िया, सम्पतराज मेघवाल, जगदीश जोगावत , केसाराम,गोपाराम सिसोदिया,अमित शर्मा,गिरधारीलाल माली,मदनगोपाल सूत्रकार ,ओमप्रकाश सिंहमार ,अजय कच्छवाह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?
- भाजपा (67%, 307 Votes)
- कांग्रेस (23%, 105 Votes)
- अन्य (10%, 46 Votes)
Total Voters: 458