Lifestyle & Health
बाली अस्पताल में QR कोड से मिलेगा OPD टोकन, कतार से मिलेगी राहत

बाली जिला अस्पताल में अब मरीज क्यूआर कोड स्कैन कर ओपीडी टोकन जनरेट कर सकेंगे।
यह टोकन 60 मिनट तक मान्य रहेगा और मरीज सीधे पंजीकरण काउंटर पर जाकर ओपीडी पर्ची प्राप्त कर सकेंगे।
अस्पताल प्रमुख डॉ. भरत टेलर ने बताया कि यह सुविधा ABDM कंप्लायंट ऐप के माध्यम से मिलेगी। यह सेवा राजस्थान सरकार की बजट घोषणा का हिस्सा है और इसका उद्देश्य नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड के जरिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना है।
राजकीय चिकित्सा संस्थानों में HMIS सॉफ्टवेयर के जरिये स्कैन एंड शेयर सुविधा शुरू की गई है, जिससे मरीजों के हेल्थ रिकॉर्ड को आभा आईडी से जोड़ा और साझा किया जा सकता है।