Short News
बाली – आंगनवाड़ी शिक्षिकाओं का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बाली ब्लॉक के सेवाड़ी सेक्टर कि आंगन वाड़ी शिक्षिकाओं का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीजापुर मे समेकित बालविकास आई सी डी एस व अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान मे रखा गयाl जिसमे अज़ीमप्रेमजी फाउंडेशन के हेमराज द्वारा सभी शिक्षिकाओं को गतिविधि आधारित शिक्षण, बालगीत, खेलकूद समेत विभिन्न आयोजन रखे। थीम आधारित शिक्षण मे “पेड़ – पौधे थीम” से संबंधित गतिविधियां करवाई गई।केन्द्र पर ले जाने के लिए रोचक शिक्षण सामग्री का निर्माण करवाया गया। कार्यशाला मे सुमित्रा राव, अल्पना, ललिता, तुलसी देवी, पुष्पा देवी, भीकू कंवर, सुरमा, कन्या देवी ने भाग लिया।
Some truly interesting info , well written and generally user friendly.
Some genuinely nice and useful information on this web site, as well I think the style contains great features.
The heart of your writing while sounding agreeable in the beginning, did not settle well with me personally after some time. Someplace throughout the paragraphs you were able to make me a believer unfortunately only for a short while. I still have a problem with your leaps in assumptions and one would do well to help fill in those gaps. When you can accomplish that, I could surely end up being amazed.