NewsShort News

बाली उपखंड के कोठार गांव में अतिक्रमण का मामला, ग्रामीण हुए लामबंध

ग्रामीण हुए कोठार जमीन पर रास्ता खुलवाने के बाबत जमीन पास मे बड़ा पानी नाला आया है घर पे जाने के लिए आम रास्ते को बन्द कर दिया कुआ,मकान पर जाने केलिए 2 किमी घूमकर जाना पड़ रहा घर

उपखण्ड बाली क्षेत्र के कोठार मे बाहरी लोगों ने प्रशासन की अनदेखी कर 38 सालों से कब्जा रास्ता था अभी बन्द कर दिया आगे से रास्ता भी नहीं दिया कुआ जमीन मालिक मीणा हँसाराम/ मोहनराम देवारामजी मीणा कोठार खसरा 265,266, मीणा कुआ पर जाने के लिए परिवार आकोषित है. हम लोगो को जाने का रास्ता बन्द कर दिया कोठार गांव में सब जगहों पर बढ़ रहा अतिक्रमण प्रशासन कोठार गांव की अनदेखी के कारण बाहरी लोगों आने से अतिक्रमण बढ़ रहा है. 38 वर्ष पहले से रास्ता गांव में जाने के लिये बाहरी पार्टियों ने कुश टाइम पहले लिया होटल बनाने के लिये अभी मजदूरों ने रास्ता बन्द कर दिया कुआ पर जाने के लिए रास्ता नही छोड़ा कोठार पेंथर में आसपास जमीनों पर कही पर अतिक्रमण कर अन्य गांवों में जाने केलिए रास्ता बन्द कर दिया मीणा परिवार को अब दो किमी घूमकर अपना मार्ग तय करना पड़ रहा है। मजेदार बात तो यह है कि खातेदारी भूमि निकल कर यह आम रास्ते के लिए जाना पड़ रहा है.

यह भी पढ़े   श्रीमती हंजाबाई कूपाजी घांची इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुआ वार्षिकोत्सव आयोजन

Khushal Luniya

Meet Khushal Luniya – Young Tech Enthusiast, Graphic Designer & Desk Editor at Luniya Times Khushal Luniya is a Brilliant young mind who has already Mastered HTML and CSS, and is Currently diving deep into JavaScript and Python. His passion for Computer Programming and Creative Design sets him apart. Alongside being a budding Graphic Designer, Khushal is making his mark

2 Comments

  1. This blog is definitely rather handy since I’m at the moment creating an internet floral website – although I am only starting out therefore it’s really fairly small, nothing like this site. Can link to a few of the posts here as they are quite. Thanks much. Zoey Olsen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
20:44