News

बाली: कस्बे में छः करोड़ के विकास कार्यो की स्वकृति पर जनप्रतिनिधियों ने आभार जताया

बाली में राज्य सरकार द्वारा क़स्बे के लिए छः करोड़ के विकास कार्यो की स्वकृति पर जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार का आभार जताया, रेबारियो कि ढाणी में राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2023/24 बजट घोषणा मे लाठेश्वर महादेव मंदिर से बोतरिया माताजी मंदिर तक 3 किलोमीटर और भावोबा प्याऊ से वक्ताराम बेरे तक रोड के लिए 1करोड़ 35 लाख कि स्वकृति प्रदान करने पर राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नगर पालिका अध्यक्ष भरत चौधरी और अधिशाषी अधिकारी मनोहर लाल जाट, सार्वजानिक निर्माण विभाग अधिशाषी अभियन्ता फतेहसिंह उन सभी अधिकारियों कि वार्ड न.3 रेबारियों कि ढाणी के लोगो ने सहारना कि और 2021/22 मुख्य मंत्री बजट घोषणा में बनाई गई सड़के रेबारियो कि ढाणी रोड वीर बावजी मन्दिर तक 60 लाख मे जो 40 वर्षो पुरानी रोड थी अभी वर्तमान में सीमेंट कि सड़क बनाई गई और, मगसिंह बेरे से बोखनाड़ा तक डामरीकरण, ढाणी से मगसिंह बेरे तक डामरीकरण, वक्तावर सिंह मंदिर से लाठी तक डामरीकरण, लाठी महादेव मंदिर से बेडल रोड नगर पालिका सीमा तक गारंटी अवधि में रोड बनाई गई.  प्रतिपक्ष नेता महेंद्र परिहार नगर पालिका पार्षद बगदी देवासी, पार्षद गोमाराम चौधरी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष इंदु चौधरी,लाखाराम देवासी, कानाराम देवासी, किकाराम, मादाराम, देवासी, विक्रम देवासी, जेठाराम देवासी, हितेश देवासी, जोधाराम, नारायण लाल, साकलाराम, हरीश कुमार, भेराराम, मोतीलाल, मूलाराम, किसनराम, ललित कुमार, रमेश और अन्य रेबारियो कि ढाणी वासियो ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया गया।


RELETED POST  राजस्थान के 232 नगरीय निकायों में 1528 करोड़़ के कार्यों का शिलान्यास वीसी के माध्यम से हुआ

मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषना की राशि अन्य जगह लगाने का भेजा प्रस्ताव,प्रतिपक्ष नेता नाराज़

बाली नगरपालिका को 6 करोड़ की लागत से 13 सड़कों की सौगात, आज VC के माध्यम से हुआ शिलान्यास

राजस्थान में 50 पक्षीघरों का होगा निर्माण, गहलोत सरकार का निर्णय

One Comment

  1. Usually I don’t read article on blogs, but I would like to say that this write-up very forced me to take a look at and do so! Your writing taste has been surprised me. Thank you, quite great article.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button