Politics
बाली नगरपालिका पार्षद एवं महामंत्री पकाराम चौधरी को नियुक्त किया

- बाली
बाली मंडल नगरपालिका के महामंत्री पकाराम चौधरी ने जानकारी दी।
अध्यक्ष राव मनोहर सिंह के नेतृत्व में नई टीम बनाई गई । दीपाराम, जगदीश कुमार, अमृत प्रजापत, मुकेश कुमार, राजेश रावल और कुलदीप सिंह उपाध्यक्ष होगे। पकाराम चौधरी और ललित कुमार को महामंत्री बनाया गया हैं। प्रशांत डांगी, राधा मारु, देवी बाई गोस्वामी, मंजुला रावल, लीला सोनी और सुमित्रा सुथार मंत्री पद संभालेंगे।
सुरेश कुमार कोषाध्यक्ष कपूर चंद कार्यालय प्रभारी और सोहन सिंह सोशल मीडिया प्रमुख होगें। जयंतीलाल वैष्णव को आईटी संयोजक मदन गोस्वामी को मीडिया संयोजक और दिलीप सोनी को मन की बात संयोजक की जिम्मेदारी दी गई हैं। सभी गणमान्य की उपस्थिति में संपन्न हुई।