बाली पिण्डवाड़ा रोड पर झूलते हुए बिजली के तार दे रहे दुर्घटनाओं को आमंत्रण बड़ा हादसा हो सकता है

उपखण्ड बाली क्षेत्र नाना आमलिया रॉड पर सरकार ने 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने का दावा जमीनी स्तर पर खोखला साबित हो रहा है बाली, पिंडवाड़ा मेगा हाइवे पर झूलते विधुत तार आमलिया सरपंच प.मीणा के प्रयासों से हुए ठीक झूलते बिजली के तार दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे है वही गौतम ऋषि अध्यक्ष बाली पिण्डवाड़ा मेगा हाइवे अधिकारीयों और विधुत विभाग निगम के अधिकारीयों से चर्चा कर झूलते तारों को दुरस्त करवा कर सभावित हादसों के भय मुक्ति पाई मीणा ने झूलते हुए तारों को मौके पर ही सही करवाया।

ताकि दुर्घटना से बचा जा सके बिजली तार से हादसा को निमंत्रण देते हुए आमलिया सरपंच गौतम ऋषि अध्यक्ष सही करते हुए बिजली विभाग को न इसकी चिंता प्रशासन को है और न तो विभाग को झूलते बिजली के तार दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे है लोग सम्बन्धित विभाग को शिकायत करके थक जाते है आपस में टकरा कर शार्ट सर्किट से तारें टूट जाते हैं जिसे बनाने के लिये विभागीय अमला कई-कई दिनों बात पहुंचता है विभागीय लापरवाही से नाना में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है घरेलु उपयोग के लिये सही वोल्टेज नहीं मिल पा रहा सरकार द्वारा घर-घर में लाइट देने की योजना पर काम तो हुआ पर में लगने वाली तार की क्वालिटी ठेकेदारों द्वारा इतनी घटिया लगाई है कि विद्युत का समुचित प्रवाह नहीं हो पा रहा है वोल्टेज की समस्या आये दिन बनी रहती है घरेलू उपकरण भी ठीक से कार्य नहीं कर पा रहे है समस्या इतनी है कि षाम ढलते बिजली रोषनी इतनी कम हो जाती है कि पढ़ने वाले बच्चों के आंखों से आंसू निकल जाते है।













