PoliticsNews

बाली विधानसभा में कांग्रेस की चुनावी बैठक, जाखड़ व प्रभारी पटेल ने की रायशुमारी

गोडवाड़ की आवाज 

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बाली वि.स. कांग्रेस कमिटी की बैठक प्रभारी श्रवण पटेल एवम पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की अध्यक्षता में रंजन सराय बाली में आयोजित हुई.

बाली ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में जाखड़ व पटेल ने कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों से संगठन एवम आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा एवम रायशुमारी की. 

इस अवसर पर ठाकुर अभिमन्यु सिंह फालना, दुर्गा सिंह राठौर, जसवंत मेवाड़ा, रतन जणवा, पीसीसी सचिव डिंपल राठौड़, हितेश सिरोया, शैलेंद्र सिंह, सुशील गौड़, मनोहर सिंह मेड़तिया, रेखा कंवर, विक्रमादित्य सिंह, अनिल भाटी, जसाराम परिहार, मदन सिंह राजपुरोहित, प्रदीप मीणा, दलवीर सिंह, अमृत परिहार, इंदु चौधरी यशपाल सिंह, भेरू सिंह राजपुरोहित, चंदन सिंह कुशाल सिंह, राकेश मेवाड़ा, महेंद्र सिंह ने संबोधन दिया

WhatsApp Image 2023 08 11 at 6.07.58 PMइस दौरान मदन जोशी, डूंगर सिंह, आरिफ हुसैन, जगमोहन, महेंद्र सिंह, नरेश, चुन्नीलाल गरासिया, टीकाराम, दलपत चौधरी, भरत मेवाड़ा, प्रवीण चौधरी, गोवर्धन सिंह, भगाराम चौधरी, दलपत गिरी, प्रमोद चौधरी, गोमाराम चौधरी, भंवर डांगी, जाकिर हुसैन, मोहन चौधरी, कीकाराम, देवेंद्र सिंह, पिताराम, सुरेश, दिलीप डांगी, याकूब मोहिला, मुकेश दवे ,हुसाराम, जवाना राम, प्रवीण सिंह, हितेश मेवाड़ा, अल्ताफ राजा, मोहम्मद शरीफ, फगलू राम देवासी, राजाराम, जसाराम डांगी, रामसिंह इंदा, जीवाराम, छोगाराम, रतन लाल पालीवाल, राकेश मेवाड़ा, पार्षद रमेश प्रजापत, ओम प्रकाश, अशोक सेन, पुरणसिंह मीना, वसीम नागौरी, नेकराम चौधरी, सुरेश राजपुरोहित, पेपी बाई, शमीम जोया, शकीला असरफी, गुड़िया परमार, निशा परमार, अमृति मेघवाल, राकेश कुमार, श्रीपाल, भरत चौधरी, ओम दवे, अमृत परमार, दानाराम देवासी, भरत गरासिया, मदनलाल, प्रकाश चौधरी एवम सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button