Education & CareerNews

बाली विवेक स्कूल में बाल दिवस पुरस्कार वितरण समारोह के रूप में मनाया, करीब छः सौ विद्यार्थियों को किया सम्मानित

राकेश चौहान, बाली

बाली विवेक सीनियर सैकंडरी स्कूल में गुरुवार को बाल दिवस पुरस्कार वितरण समारोह के रूप में मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती व पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फालना गांव ठाकुर अभिमन्यु सिंह ने बच्चों को वर्तमान युग के मुताबिक ज्यादा से ज्यादा शिक्षा में मेहनत करके ऊंचा मुकाम हासिल करने की सीख दी।

कार्यक्रम के अध्यक्ष शिक्षा अधिकारी परबत सिंह राठौड़ ने नेहरू जी का जीवन परिचय बताते हुए पुरस्कार पाने वाले बच्चों को बधाई दी और कहा कि जीवन में मेहनत आवश्यक है मेहनत के बिना लक्ष्य हासिल नहीं कर सकते। इसलिए शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करे।

बाली विवेक स्कूल में बाल दिवस पर पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित करते हुए।
व्यवस्थापिका मंजू राव ने पुरस्कार पाने 
वाले बच्चों को बधाई दी व आगंतुकों का
आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर वर्ष भर बोर्ड कक्षा में, कक्षाओं में व राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय सहित विद्यालय स्तर पर खेल कूद में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे करीब छः सौ विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए।

इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि बोया सरपंच संतोष गर्ग, भूपेंद्रसिंह जोधा, मीर मोहम्मद यूसुफ, एडवोकेट विरमदेव सिंह, निदेशक निशांत राव, हिंदी माध्यम प्रधानाचार्य सुमेरसिंह सोनीगरा, अंग्रेजी माध्यम प्रधानाचार्य ज्योतिनाथ, मोहम्मद रियाज, डॉ टीना राव, रोहित तिवारी, गणपत मारू, अनीता पारीक, ताहिर अली, जवानसिंह, सहित शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
02:53