Breaking NewsShort News
भजनलाल शर्मा का मुंडारा दौरा,राज्यमंत्री ओटाराम देवासी की मां के निधन पर जताएंगे शोक
बाली के मुंडारा में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी की मां के निधन पर शोक जताने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे को लेकर प्रशासन की तैयारियां तेज हो गई हैं। जिला कलेक्टर एलएन मंत्री और एसपी चुनाराम जाट ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया है और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री शर्मा सुबह 10 बजे जयपुर से रवाना होकर 11:20 पर बाली पहुंचेगे। यहां से सड़क मार्ग के जरिए वे राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के घर जाकर उनकी मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। इस अवसर पर जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
जिला कलेक्टर और एसपी ने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुंडारा सादड़ी तक दौरा कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर निर्देश दिए।