Education & CareerLocal NewsShort News
भामाशाह गेहलोत ने बालिका विद्यालय को आठ पंखे भेंट किए

- सादड़ी
भामाशाह कैलाश गेहलोत सादड़ी हाल त्रिपुर तमिलनाडु ने प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के अनुरोध पर स्थानीय पीएम श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आठ छत पंखे भेंट किए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने भामाशाह कैलाश भंवरलाल गेहलोत निवासी सादड़ी हाल त्रिपुर तमिलनाडु तथा नरेश तंवर का साफ़ा माला पहनाकर अभिनंदन किया तथा विद्यालय की गतिविधियों से अवगत कराया।इस अवसर पर मधु गोस्वामी कन्हैयालाल मनीषा ओझा कविता कंवर प्रकाश कुमार शिशोदिया वीरमराम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा मनीषा सोलंकी सुशीला सोनी समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
उल्लेखनीय है कि 15अगस्त को कैलाश गेहलोत से दूरभाष पर सहमति लेकर विद्यालय के लिए छत पंखे देने की घोषणा की थी। आज त्रिपुर से सादड़ी आने पर विद्यालय आकर आठ छत पंखे भेंट किए।
Great post, you have pointed out some fantastic details , I also believe this s a very fantastic website.
Some really nice stuff on this internet site, I like it.