भीलवाड़ा न्यूजखास खबरबड़ी खबर

भीलवाड़ा के सीडियास में 18 मार्च को होगी एक अनूठी शादी

भीलवाड़ा पेसवानी

भीलवाड़ा जिले की माण्डल तहसील के सिड़ियास गाँव के अम्बेडकर भवन पर 18 मार्च को एक अनूठी शादी होने जा रही है, जो सामाजिक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश देने जा रही है.

शादी में दूल्हा और दुल्हन अग्नि के समक्ष सात फेरे लेने के बजाय सात कदम साथ चलकर सात संकल्प लेंगे. जिसमें प्रेम, करुणा, स्नेह और उदारता तथा न्याय व समानता पर आधारित देश, दुनिया और नया समाज रचने के संकल्प लिए जायेंगे. इतना ही नहीं बल्कि समस्त चराचर के जीव जंतुओं, पशु पक्षियों, नदी पर्वतों, पर्यावरण को संरक्षित करने का भी संकल्प लिया जायेगा.

पाणिग्रहण संस्कार बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर और डॉक्टर शारदा कबीर की शादी के अनुरूप होगा, जिसे भंते डॉक्टर सिद्धार्थ वर्धन सम्पन्न करवाएँगे, वहीं बाक़ी तमाम गतिविधियाँ सुप्रसिद्ध महिला सामाजिक कार्यकर्ता सम्पादित करवायेगी.

दहेज रहित, प्रदूषण रहित और परंपरारहित होगी पूरी प्रक्रिया. दूल्हा दुल्हन को उपहार में किताबें और पौधे दिए जाएँगे। न प्री वेडिंग शूट, न हल्दी की रस्म,न डीजे, न बिंदौली, न तोरण और न कोई अन्य प्रदर्शन होगा.

इस शादी में शामिल होने देश विदेश से मेहमान आयेंगे. प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक, कवि, रंगकर्मी, कलाकार, चित्रकार व गायक करेंगे शिरकत.

शादी का कार्ड भी अलग तरीक़े से बनाया गया है,जिसमें सिर्फ़ दूल्हा दुल्हन का स्कैच उकेरा गया है और अमीर खुसरो की प्रेम पर चार पंक्तियाँ लिखी गई है और कार्यक्रम स्थल की जानकारी दी गई है. कार्ड स्याही स्टूडियो मुंबई ने डिज़ायन किया है.


यह भी पढ़े  शाहपुरा में अणुव्रत आंदोलन के अमृत महोत्सव के संपूर्ति समारोह का आयोजन


उल्लेखनीय है कि सामाजिक कार्यकर्ता व लेखक भंवर मेघवंशी की बेटी ममता की शादी है,दुल्हन व दूल्हा दोनों वकील है,उन्होंने परम्परागत शादी करने के बजाय अपने प्रोफ़ेशन के अनुरूप विशेष विवाह अधिनियम में शादी का पंजीकरण करने हेतु दोनों जिला कलेक्टर भीलवाड़ा के समक्ष उपस्थित हुए और आवेदन किया.समारोह के दौरान भारतीय संविधान की मूल प्रति की अनुकृति भी रखी जायेगी, जिसको साक्षी मानकर सारा कार्यक्रम होगा.

लंदन, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, अररिया बिहार, देवरिया यूपी, नोएडा, जयपुर, कोटा, बूंदी, जोधपुर,उदयपुर, पाली, जालोर , मंदसौर, इंदौर, सिरोही, नागोर, सहारनपुर,गांधीधाम, अहमदाबाद , पटना सहित सैंकड़ों स्थानों से लोग पहुँचेंगे. सुबह बारात आयेगी,चट मँगनी पट ब्याह होगा, दिन में सिर्फ़ साढ़े तीन घंटे का आयोजन रखा गया है, इसके लिए कोई लग्न महुर्त और कुंडली मिलान नहीं किया गया है.इस शादी को लेकर सोशल मीडिया और इलाक़े में उत्सुकता और कौतुहल का माहौल बना हुआ है.

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button