भीलवाड़ा पुलिस की सख्त कार्रवाई: अपराध व गैंगस्टर कल्चर को बढ़ावा देने वाले 117 गाने हटवाए, 13 कलाकारों पर हुई कार्यवाही

Narayan Lal Gurjar
- भीलवाड़ा।
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, आईपीएस के निर्देशन में भीलवाड़ा पुलिस सोशल मीडिया सेल ने अपराध और गैंगस्टर संस्कृति को बढ़ावा देने वाले गीतों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। सेल द्वारा अब तक कुल 117 गानों को विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से हटवाया गया है। इसके अलावा ऐसे 13 गायक/कलाकारों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है जो अपने गीतों और वीडियोज के माध्यम से अपराध, माफियाओं और असामाजिक तत्वों का महिमामंडन कर समाज में युवाओं को गलत दिशा में ले जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित कई गीतों में अपराधियों की छवि को गौरवशाली दर्शाने, हथियारों का प्रदर्शन करने तथा कानून-व्यवस्था के प्रति नकारात्मक मानसिकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा था। ऐसे गानों में शामिल हैं —
“लेवल अपना बोदा नहीं”, “बदमाशी का सिक्का”, “सिस्टम सारा हिला राख्या”, “यार थारो गैंगस्टर”, “में बदमाशो का बादशाह”, “नाकाबंदी”, “पिस्तोल सो जिगरो”, “बदमाशी जिंदाबाद”, “यार तेरा बदमाशी का खलनायक है”, “2 नंबर का धंधा फरारी काटू में”, “दहशत में पुरो थानों” तथा “छप जाली थारी खबरा” आदि।
इन सभी गानों को भीलवाड़ा साइबर टीम ने चिन्हित कर संबंधित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से हटवाया है।
जिला साइबर मॉनिटरिंग विंग के कानि. छोटू रेबारी (655) ने इस पूरी कार्रवाई में विशेष भूमिका निभाई। उन्होंने निरंतर सोशल मीडिया पर निगरानी रखते हुए ऐसे गीतों की पहचान की और उन्हें हटवाने की प्रक्रिया को प्रभावी रूप से अंजाम दिया।
भीलवाड़ा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में किसी भी कलाकार द्वारा इस प्रकार के आपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा देने वाले गीत गाने, प्रचारित करने या प्रसारित करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि वे समाज में गलत प्रवृत्तियों को रोकने के लिए ऐसे गीतों और सामग्री का प्रचार-प्रसार न करें तथा एक शांतिपूर्ण और सकारात्मक समाज के निर्माण में सहयोग दें।










