भीलवाड़ा न्यूजNational NewsNews

भीलवाड़ा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 10,000 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास

राज्य सरकार नीति आधारित, जनहितकारी और परिणामदायी शासन की दिशा में कार्य कर रही है- भजनलाल शर्मा

ई-गवर्नेंस सुशासन दिवस सप्ताह समारोह


मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 
callwebsite

भीलवाड़ा, पेसवानी।   राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को भीलवाड़ा जिले के चित्रकूट धाम में राज्य स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव का भव्य आयोजन किया गया।

इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में 10,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए राज्य के समग्र विकास का नया खाका पेश किया।

मुख्यमंत्री शर्मा ने मंच से संबोधित करते हुए कहा,

“सुशासन देना हमारी पूंजी है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘अच्छे शासन’ के वादे को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पारदर्शी, जवाबदेह और जनकल्याणकारी प्रशासन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

उन्होंने कहा कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना राज्य सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है। “कांग्रेस ने वर्षों तक बिना नीति के शासन कर केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। अब हमारी सरकार नीति आधारित, जनहितकारी और परिणामदायी शासन की दिशा में कार्य कर रही है,”

मुख्यमंत्री ने भीलवाड़ा को वस्त्र नगरी के रूप में पहचान दिलाने में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि इस पहचान को सहेजते हुए सरकार सभी संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि “राजस्थान के एकीकरण में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उनकी दूरदर्शिता के कारण ही आज हम एक संगठित और मजबूत राजस्थान देख पा रहे हैं।”

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अब राजस्थान दिवस हर वर्ष वर्ष प्रतिपदा के दिन मनाया जाएगा। इसी क्रम में इस बार सप्ताह भर चलने वाले उत्सव की शुरुआत की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य जनता को सरकार की योजनाओं और सुशासन के कार्यों से अवगत कराना है।

भजनलाल शर्मा ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि “उनके कार्यकाल में अराजकता, महिला उत्पीड़न, युवाओं के साथ कुठाराघात और किसानों की समस्याएं ही प्रमुख मुद्दे रहे। लेकिन हमारी सरकार ने आते ही सुशासन की नींव पर विकास की इमारत खड़ी करने का कार्य प्रारंभ किया है।” उन्होंने बताया कि वर्ष 2027 तक प्रदेश के किसानों, उपभोक्ताओं और उद्योगों को समुचित बिजली उपलब्ध कराने की योजनाएं भी लागू की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने आईसीपी योजना के नाम पर प्रदेशवासियों को गुमराह किया, लेकिन भाजपा सरकार ने आते ही 17 जिलों के लिए आरसीपी योजना को क्रियान्वित किया, जो अब इन जिलों के लिए वरदान सिद्ध होगी। भीलवाड़ा में जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चैधरी द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में पेयजल और सिंचाई जल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। “सरकार के पहले ही वर्ष में हमने 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू किए हैं, जिनमें से 3 लाख करोड़ रुपये के निवेश इस माह के अंत तक धरातल पर दिखने लगेंगे।”

समारोह में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को लोकतंत्र का चैथा स्तंभ बताते हुए उनके लिए ‘पत्रकार हेल्थ कवरेज योजना’ की भी भीलवाड़ा से शुरुआत की। उन्होंने कहा, “पत्रकार समाज के प्रहरी हैं, उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों को देखते हुए राज्य सरकार उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।”

मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि ‘दीनदयाल शहरी विकास योजना’ को राज्यभर में लागू कर दिया गया है। इसके तहत प्रत्येक उपखंड अधिकारी अब गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका त्वरित समाधान करेंगे। इसके साथ ही राज्य के 5000 गांवों को बीपीएल मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके लिए बजट में स्पष्ट घोषणा की गई है।

राज्य में पांच गौरव योजना के तहत विभिन्न जिलों में विकास कार्यों की शुरुआत हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने भीलवाड़ा में समारोह के दौरान नवीन विकास योजनाओं की घोषणाएं भी कीं, जिनमें सड़क निर्माण, पेयजल योजनाएं, कृषि सुधार और औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने की योजनाएं शामिल थीं।

मुख्यमंत्री ने 10 हजार करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। कार्यक्रम में डेलीगेशन आदेश, फायर एनओसी प्रक्रिया के सरलीकरण, नए जिलों में डीएमएफटी गठन, हरित अरावली विकास परियोजना और अन्नपूर्णा भंडार योजना के दिशा-निर्देश भी जारी किए गये। इसके अलावा, प्रत्येक जिले की पंचगौरव बुकलेट का भी विमोचन किया गया।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कार्यक्रम में सब रजिस्ट्रार कार्यालय का समय सप्ताह में दो दिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक करने की घोषणा भी की। इसके अलावा, चिकित्सा क्षेत्र में एक नई ऐप लॉन्च व पत्रकारों के लिए आरजेएचएस योजना को लांच किया गया। समारोह में ई-गवर्नेंस अवार्ड भी प्रदान किए।

प्रमुख जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति

समारोह में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा, जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चैधरी, भीलवाड़ा जिले के विधायक लालाराम बेरवा, लादू लाल पिपलिया, गोपाल शर्मा, अशोक कोठारी, जबर सिंह सांखला, और उदयलाल भड़ाना, केकड़ी के विधायक शत्रुघ्न गौतम, भीलवाड़ा जिला प्रमुख दरजी देवी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अजय पाल लांबा, प्रदेश मंत्री मिथिलेश गौतम, महापौर राकेश पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, प्रमुख शासन सचिव वैभव गैलरिया, जिला कलेक्टर जसमिंद्र सिंह संधू और अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
06:09