भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल बने FCI राजस्थान सलाहकार समिति के अध्यक्ष

सत्यनारायण सेन ‘गुरलां’
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल को एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। केंद्र सरकार ने उन्हें फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) की राजस्थान राज्य सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की अनुशंसा पर भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान द्वारा की गई है।
सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी नेतृत्व का विश्वास लगातार अग्रवाल पर बढ़ता जा रहा है। इससे पहले भी वे कई अहम संसदीय समितियों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, जिनमें लोकसभा में सचेतक, रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की केंद्रीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य तथा सांसदों के वेतन-भत्ते और पेंशन समिति के सदस्य जैसे दायित्व शामिल हैं।
कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल
अग्रवाल की इस नई नियुक्ति से क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कार्यकर्ताओं का मानना है कि अग्रवाल जैसे अनुभवी व सक्रिय जनप्रतिनिधि को यह दायित्व मिलना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।
एफसीआई सलाहकार समिति की भूमिका
भारत सरकार ने देश के सभी राज्यों में एफसीआई सलाहकार समितियों का गठन किया है। इन समितियों का संचालन उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधीन होगा। प्रत्येक राज्य में गठित इस समिति का उद्देश्य खाद्यान्न की खरीद, भंडारण, गुणवत्ता, वितरण व ट्रांजिट संबंधी व्यवस्थाओं की निगरानी करना और केंद्र को सुझाव देना है।
राज्य स्तरीय सलाहकार समिति का अध्यक्ष संबंधित राज्य का कोई सांसद होता है, जिसे केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है। इस समिति में एफसीआई के राज्य महाप्रबंधक सचिव की भूमिका निभाते हैं, जबकि अन्य सदस्य केंद्रीय खाद्य मंत्री की स्वीकृति से नामित किए जाते हैं। समिति में कृषक संस्थान, उपभोक्ता संघ, सामाजिक संस्थाएं और गैर-सरकारी संगठन (NGO) भी शामिल होते हैं।
समिति का कार्यकाल व दायित्व
नामित सदस्यों का कार्यकाल दो वर्ष का होगा, जबकि अध्यक्ष का कार्यकाल अगले आदेश तक मान्य रहेगा। इस सलाहकार समिति की मुख्य जिम्मेदारियां निम्नलिखित हैं:
- खाद्यान्न वितरण की रूपरेखा पर सुझाव देना
- खाद्यान्न की गुणवत्ता एवं भंडारण व्यवस्था की निगरानी
- ट्रांजिट संबंधी समस्याओं पर चर्चा
- अंत्योदय योजना, बीपीएल, एपीएल जैसी सरकारी वेलफेयर योजनाओं के क्रियान्वयन में परामर्श देना
- उपभोक्ता व उत्पादक हितों का संरक्षण
सांसद दामोदर अग्रवाल को एफसीआई राजस्थान राज्य सलाहकार समिति का अध्यक्ष बनाया जाना न केवल उनके नेतृत्व कौशल और अनुभव को मान्यता देने वाला कदम है, बल्कि यह प्रदेश में खाद्य सुरक्षा और वितरण व्यवस्थाओं को और अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास भी है।
I simply wished to thank you very much again. I am not sure the things that I might have used without the hints shown by you about such a problem. It was a challenging situation in my view, however , encountering the skilled mode you handled the issue took me to jump for delight. I will be grateful for your work and as well , pray you recognize what a great job you happen to be doing educating many people all through your webpage. More than likely you haven’t encountered all of us.
Este site é realmente incrível. Sempre que acesso eu encontro coisas boas Você também vai querer acessar o nosso site e descobrir detalhes! informaçõesexclusivas. Venha saber mais agora!
It’s a shame you don’t have a donate button! I’d definitely donate to this excellent blog! I guess for now i’ll settle for book-marking and adding your RSS feed to my Google account. I look forward to brand new updates and will share this blog with my Facebook group. Talk soon!