भू-माफियाओं की करतूत से सरकारी अमीन को भू-मापी के बिना बैरंग लौटना पड़ा

- टुण्डी
जामताड़ा ज़िले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के केन्दुआ गांव में आज़ शनिवार क़रीब ग्यारह बजे अजीबो-गरीब वाकया तब देखने को मिला जब रैयत सोहराब अंसारी अपने रैयती जमीन की मापी करने जब सरकारी अमीन को लेकर पहुंचे ही थे कि पीछे से उसी गांव के सोना मियां अपने सभी समर्थकों के साथ पहुंचे और सरकारी अमीन को जमकर खरी खोटी सुनाई और भू-मापी नहीं करने की चेतावनी दे डाली और बैरंग लौटा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के केन्दुआ गांव निवासी मोहम्मद सोहराब अंसारी अपने कागजातों के साथ सरकारी अमीन को लेकर ज्यों ही अपने ज़मीन मौजा केन्दुआ प्लांट नं -384 खाता नं 09 कुल रकवा 14 एकड़ 22 डिसमील पर पहुंचे और मापी की तैयारी कर ही रहे थे तभी उसी गांव के सोना मियां अपने सभी समर्थकों के साथ पहुंचे और अमीन के साथ गाली-गलौच करते हुए जमीन मापी करने से रोक दिया और चेतावनी दे डाली कि किसी भी शर्त पर जमीन की मापी नहीं हो सकती।वादी सोहराब अंसारी ने अपने कुशल व्यवहार का परिचय देते अमीन को लेकर बैरंग लौट आए अगर सोहराब ने विवेक से काम नहीं लिया होता तो आज़ किसी बड़ी घटनाएं घट सकती थी। तत्काल अंचल कार्यालय के निर्देश पर मापी कार्य टाल दिया गया है अब प्रशासन की मौजूदगी में अगले बुधवार को मापी करायी जाएगी। मौके पर गांव के तैयब अंसारी अमीन भवानी शंकर महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।