मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की भव्य शोभायात्रा

हर मन राम, हर जन राम – गूंजे जय श्री राम के नारे।
शोभायात्रा की शुरुआत और समापन
रामनवमी के पावन अवसर पर हिन्दू महोत्सव समिति एवं विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सुबह 9 बजे शोभायात्रा की शुरुआत हुई, जो दोपहर 1:15 पर पानी दरवाजा पहुंची और प्रभु श्रीराम का रथ 3:30 बजे रघुनाथ जी मंदिर पहुंचा।
शोभायात्रा से पूर्व रघुनाथ जी मंदिर पर महाआरती की गई और भगवान राम दरबार को सुगंधित पुष्पों से सजे रथ में विराजमान किया गया।
शोभायात्रा में सम्मिलित संत और समाजसेवी
संत सुरजनदास महाराज, हनुमान बगीची जोगाराम दास महाराज, शन्तिलाल सिंघवी, सोहन सिंह, ओमप्रकाश जांगिड़, परमेश्वर जोशी, किशन प्रजापत, कमल किशोर गोयल ने पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा को रवाना किया।
झांकियों और सहभागिता का विवरण
शोभायात्रा में 137 से अधिक झांकियां शामिल रहीं जिनमें भगवान राम की जीवनी, स्वच्छता, सामाजिक समरसता, शिक्षा और धर्म संबंधित विषयों की प्रस्तुति रही। साथ ही:
- 3 बैंड
- 2 घोड़े
- 1 ऊँट
- 1 घेर दल
- 9 DJ
- 15,000+ श्रद्धालु
शोभायात्रा का मार्ग
शोभायात्रा रघुनाथ जी मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः रघुनाथ जी मंदिर पर संपन्न हुई।
स्वागत और सेवा
विभिन्न समाजों और संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा, ठंडाई, आइसक्रीम, शरबत, लस्सी, जल सेवा आदि के माध्यम से भव्य स्वागत किया गया।
सम्मान समारोह
शोभायात्रा के समापन पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी समाजों और झांकियों का सम्मान किया गया।
संभागी समाजों और विद्यालयों की झांकियां
श्रीराम दरबार और समाजों जैसे कि आर्य समाज, ब्राह्मण समाज, सीरवी समाज, मेघवाल समाज, सिंधी समाज, राजपूत समाज आदि की झांकियों ने भाग लिया।
विद्यालयों में एम. शांतिलाल मेहता स्कूल, स्काई पब्लिक स्कूल, विवेकानंद स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर आदि की झांकियां प्रमुख रहीं।
आभार और धन्यवाद
शोभायात्रा अध्यक्ष शन्तिलाल सिंघवी एवं जिला प्रचार प्रमुख मनीष सेन ने सभी पालीवासियों, नगर परिषद, पुलिस प्रशासन, पत्रकारों, और सभी सहयोगकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
A lot of thanks for your entire labor on this web page. My daughter enjoys working on internet research and it’s really simple to grasp why. My partner and i hear all concerning the dynamic medium you provide vital guidance by means of your web blog and as well as strongly encourage contribution from website visitors on that subject matter while our favorite princess has been understanding a lot. Enjoy the remaining portion of the new year. Your doing a useful job.