News

महर्षि दयानन्द सरस्वती का 142 वा 5 दिवसीय स्मृति मेला कल से आरम्भ 30 को होगा 53 कुडीय यज्ञ

Ghevarchand Aarya
Author

Ghevarchand Aarya is a Author in Luniya Times News Media Website.

Call

पाली। महर्षि दयानन्द सरस्वती स्मृति भवन न्यास, जोधपुर का पांच दिवसीय 142 वां ऋषि स्मृति दिवस मेले का 28 सितम्बर रविवार को प्रात 9:15 बजे विजय सिंह भाटी एवं विद्वतजनों द्वारा ध्वजारोहण कर विधिवत उद्घाटन किया जायेगा। जो 2 अक्टूबर को दोपहर समाप्त होगा‌ । जिसमे पाली सहित देशभर से हजारों आर्य जन सरीक होंगे।

आयोजक सदस्यों मे से एक विरेन्द्र जांगिड़ ने बताया की पांच दिवसीय स्मृति मेरे में देश के विभिन्न हिस्सों से संन्यासी वानप्रस्थी और आर्य जन आकर ऋषिवर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

IMG 20250927 WA0011 IMG 20250927 WA0012 IMG 20250927 WA0013

स्वामी विवेकानन्द परिव्राजक रोजड गुजरात, स्वामी ओमानन्द सरस्वती गुरूकुल आबूपर्वत, आचार्य वरुण देव वेद प्रचार अधिष्ठाता, स्वामी चेतनानन्द सरस्वती तथा विद्वान गणो में सुरेश चन्द्र आर्य प्रधान सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली, ओम मुनि, प्रधान श्रीमती परोपकारिणी सभा अजमेर, जीववर्धन शास्त्री मन्त्री आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान, सज्जनसिंह कोठारी न्यायमूर्ति (से.नि.) पूर्व लोकायुक्त आदि आमंत्रित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि स्मृति मेले मे प्रतिदिन प्रातःकाल 07.15 से 9.15 बजे तक ऋग्वेद पारायण यज्ञ 10.15 से 12.30 बजे तक भजन, प्रवचन दार्शनिक अध्यात्मिक उपदेश, सायंकाल 05.00 से 06.30 बजे तक ऋग्वेद पारायण यज्ञ 7.30 से 10.00 बजे तक भजन, दार्शनिक आध्यात्मिक प्रवचन एवं आध्यात्मिक शंका समाधान आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। भजन उपदेशकः ओमप्रकाश आर्य वेद प्रचार रथ एवं स्थानीय आर्यजनों द्वारा भी भजन प्रस्तुत किए जायेंगे।

स्मृति भवन से जुड़े जोधपुर के ताराचंद राकावत ने बताया कि आर्य समाज के स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने और महर्षि दयानंद सरस्वती स्मृति भवन न्यास की स्थापना के गौरवशाली 53 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 30 सितंबर अष्टमी मंगलवार को स्मृति भवन की 53 वी वर्षगांठ के अवसर पर सायं 5 से 8:30 तक 53 कुण्डीय यज्ञ आयोजित किया जाएगा।

जिसमें 151 जोड़े यजमान बनकर विश्व कल्याण हेतु यज्ञ का अनुष्ठान करेंगे। 1 अक्टूबर दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक आर्य वीर-वीरांगनाओं का व्यायाम प्रदर्शन होगा। 2 अक्टूबर गुरुवार 12:30 बजे ध्वजा वतरण एवं आगामी कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर न्यासी और स्थानीय आर्य जन तैयारी में जुटे हैं।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button