News

सिरोही जालौर नवनिर्मित सांसद चौधरी और राजस्थान सरकार शिक्षामंत्री दिलावर का हुआ भव्य स्वागत

सरूपगंज टोल नाके पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने किया गर्म जोशी से स्वागत

  • सरूपगंज सिरोही

माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट

सरूपगंज कस्बे के टोल नाके पर सिरोही जालौर नवनिर्मित लोकसभा सांसद लुंबाराम चौधरी और राजस्थान सरकार के शिक्षामंत्री और पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर के आगमन पर भव्य स्वागत सत्कार किया।


भाजपा किसान मोर्चा सोशल मीडिया एवं मीडिया जिला प्रभारी महेंद्रसिंह जैतावत ने बताया कि राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायती राजमंत्री के सिरोही दौरे के दौरान सरूपगंज टोल प्लाजा के पास भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा साफा और दुपट्टा पहना कर भव्य स्वागत किया। राजस्थान राज्यमंत्री मदन दिलावर को ज्ञापन देकर कहा कि भावरी सरूपगंज को पंचायत समिति बनाने और सरूपगंज उच्च माध्यमिक विद्यालय में जीव विज्ञान और कम्प्यूटर साइंस की फेकल्टी प्रारम्भ की जाए ताकि आस पास के गांवों के विद्यार्थियों को लाभ मिल सके।

इस दौरान भाजपा के सिरोही जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी, पिण्डवाडा आबू विधायक समाराम गरासिया, जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित पूर्व रेवदर विधायक जगसीराम कोली, पूर्व सिरोही जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया, सिरोही जिलामंत्री भुवनेश राजपुरोहित, पंचायत समिति सदस्य वीना रावल, सरूपगंज मंडल अध्यक्ष हेमंत शर्मा, मंडल अध्यक्ष नेमाराम कलबी, पूर्व देहात मंडल अध्यक्ष जगदीश रावल, पूर्व अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मुश्ताक नागौरी, अचपुरा सरपंच वालकी देवी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता विनोद दवे, शैतानसिंह सोलंकी, सरूपगंज ओबीसी उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रजापत, गणपत जानी, विजय गुप्ता, जयंतीलाल, सवाराम प्रेमाराम, एमएस पटेल, बाबूलाल कलबी, पूर्व ओबीसी मंडल अध्यक्ष शंकरलाल प्रजापत, लीलाराम प्रजापत सहित काफी संख्या मे भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

  1. Have you ever considered creating an ebook or guest authoring on other blogs? I have a blog based upon on the same topics you discuss and would love to have you share some stories/information. I know my viewers would appreciate your work. If you are even remotely interested, feel free to shoot me an email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
19:04