News

महामंडलेश्वर हंसराम महाराज ने किया कुंभ कलश बैच कार्ड का विमोचन

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 
callwebsite

भीलवाड़ा पेसवानी. कोली समाज द्वारा दिनांक 26 .02.25 को शहर में आयोजित हो रहे कुंभ कलश यात्रा,श्री बदलेश्वर महादेव मंदिर सप्तम पाटोत्सव महिला जागृति सम्मेलन के कुंभ कलश बैच कार्ड का आज हरिसेवा आश्रम में विमोचन किया। साथ है कार्यक्रम का निमंत्रण भी दिया।

कोली समाज के पंचों द्वारा आज महामंडलेश्वर हंसराम जी उदासीन महाराज कुंभ प्रयागराज में शाही स्नान करके सकुशल लौटने और कुंभ में अन्नपूर्णा अन्न क्षेत्र निशुल्क रसोई चलाने के लिए साधुवाद दिया और भारतीय साधु समाज के राजस्थान के अध्यक्ष बनने पर गुलाब का हार पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर ने कहा कि सनातन संस्कृति को बचाने के लिए महिला जागृति सम्मेलन करना एक नई पहल है जिसमें त्यौहार धर्म पर्व पर इस तरह के आयोजन करके महिलाओं से संवाद किया जा सकता है जिससे अलग से धन और समय खर्च नहीं होता है और भारतीय संस्कृति संस्कार की जड़े मजबूत होती है।
इस अवसर पर चुन्नीलाल पटेल , देवनारायण मंदिर के पुजारी रामलाल तलाया अध्यक्ष ओम प्रकाश सुनारिया, जिला अध्यक्ष बालू लाल बछापरिया सेवंती लाल ,मोती लाल आमेरिया , मुरलीधर लोरवाडिया , कैलाश चंद्र आदि उपस्थिति थे।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
07:04