बड़ी खबरस्थानीय खबर

महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर बाली में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

जेठमल राठौड़
रिपोर्टर

जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 

emailcallwebsite

बाली। महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर बाली में क्रांति मंच और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने एक विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम में विशेष पूजा-अर्चना के साथ राष्ट्रहित और मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना को जागृत करने पर जोर दिया गया।

देशभक्ति और आदर्शों का संदेश

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्रांति मंच के संयोजक प्रवीण प्रजापति ने महाराणा प्रताप के जीवन और संघर्ष को वर्तमान समय के लिए प्रासंगिक बताया। उन्होंने कहा, “आज प्रत्येक नागरिक को महाराणा प्रताप की तरह मातृभूमि की रक्षा और सम्मान के लिए तत्पर रहना चाहिए।” उन्होंने युवाओं से महाराणा प्रताप जैसे वीर महापुरुषों के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।

महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान

सभा के दौरान महाराणा प्रताप के साहस, त्याग और मातृभूमि के प्रति उनकी निष्ठा को स्मरण किया गया। वक्ताओं ने उपस्थित लोगों को महाराणा प्रताप के संघर्ष से प्रेरणा लेने और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया।

विशेष पूजा और राष्ट्रहित की प्रतिज्ञा

इस अवसर पर आयोजित विशेष पूजा-अर्चना में सभी ने महाराणा प्रताप के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। साथ ही, कार्यक्रम में राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए योगदान देने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और मातृभूमि के प्रति समर्पण भाव को जागृत करते हुए हुआ। इस आयोजन ने न केवल महाराणा प्रताप के योगदान को याद किया, बल्कि वर्तमान समय में उनके आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा भी दी।

गणमान्य लोगों की उपस्थिति

इस श्रद्धांजलि सभा में स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर के कई प्रमुख व्यक्तित्व उपस्थित रहे। विश्व हिंदू परिषद बाली के अध्यक्ष सुरेश कंसारा और क्रांति मंच के संयोजक प्रवीण प्रजापति ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। इनके साथ श्री मानस सुंदर कांड मंडल के सदस्य विनोद शर्मा, मदन पुरी, कमलेश मारू, विनोद मारू, पार्षद जगदीश वर्मा, शनी बिरावत, लक्ष्मण सिंह श्रीसेला, जिला समरसता प्रमुख थानसिंह राव, मदन प्रजापत और भास्कर सेन सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button