माताजी की स्थापना द्वार उद्धाटन हुआ

भायंदर 60 फीट रोङ ईदरा कोंपलेक्स नव दुर्गा मित्र मंङल नवरात्रि के पहले दिन 3/10/2024 को माताजी की गरबी की स्थापना के साथ में द्वार उद्धाटन हर्षोल्लास के साथ हुआ।
नाशीक ढोल की मधुर ध्वनी से रामदेव हार्डवेयर से मंङप तक लाया गये लाभार्थी परीवार बहुत ही सुंदर लाभ लिया लाभार्थी परीवार पलक पुनमीया ने रिबन काटकर उद्धाटन किया।।

पलक जितेंद्र पुनमीया देव दर्शन बिलङीग (खुङाला निवासी ) विजय मुहूर्त का समय सुबह 12:39 को स्थापना हुई प्रतिक शाह , प्रविण राठोङ , दिपक मामा ,प्रकाश मोदी ,हिमांशु चोहान ,विक्रम बी.राठोङ, भावेश शाह ,किरीट भाई , धवल जैन ,करण धोका , काव्य ,विहान , महिला मंङल की बहने मिली पुनमीया , मिथीला शाह ,संतोष , छाया बेन , ममता राठोङ , रिकु राठोङ, ममता शाह, धरती, रीना जैन , शशी भाभी ,अलपा दोशी ,मानसी शाह ,दिना शाह,विकीता , लिषा,आदी बहनो ने भाग लिया इसमे लाभार्थी परिवार को गाजे बाजे के साथ रामदेव हार्डवेयर से मंडप तक लाया गया । इसमे परिवार को आरती का लाभ भी मिला तत्पश्चात सभी को नास्ता, कोलङिक ,प्रभावना दी गई














