शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत सरदार नगर बस स्टैंड, बनेड़ा में जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देश पर निरीक्षण तथा नमूनीकरण की कार्रवाई की गई।
सीएमएचओ शाहपुरा, डॉ विष्णु दयाल मीणा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल ने आज सरदार नगर बस स्टैंड पर देवनारायण मिष्ठान भंडार से गुलाब जामुन तथा केसर बाटी के नमूने लिए। विक्रेता को खाद्य पदार्थों को ढक कर रखने हेतु निर्देशित किया गया। नमूनो को जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला अजमेर में भिजवाया जाएगा तथा जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद शर्मा, सरस डेयरी प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार डीडवानिया तथा गोपाल खटीक मौजूद रहे।
यह भी पढ़े संभागीय आयुक्त. डॉ. प्रतिभासिंह ने जिला कलक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया
hi!,I really like your writing very so much! share we keep in touch extra about your post on AOL? I need a specialist in this area to unravel my problem. May be that’s you! Having a look ahead to see you.