Short Newspolitics
मीणा समाज स्नेह मिलन कार्यक्रम, भाजपा प्रत्याशी राणावत ने की शिरकत
समारोह में राणावत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने छठी बार मुझ पर विश्वास जताते हुए प्रत्याशी बनाया है। इसमे आपका भी योगदान है, सर्वे में आप लोगों ने मेरा नाम लिया होगा। जिस आधार पर टिकट मिला। उन्होंने मीणा समाज व ग्रामीणों से चुनाव में सहयोग कर विजयी बनाने की अपील की।
देसूरी। क्षेत्र के मीणा समाज का नारलाई दादाबाड़ी मन्दिर प्रांगण में स्नेह मिलन समारोह गणमान्य लोगों की उपस्थिति में धूमधाम से आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत का सरपंच शेखर मीणा समेत समाजबंधुओं का साफा व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
इससे पहले पुष्पवर्षा व समर्थन में नारे लगाते हुए अभिनन्दन किया।
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी पुष्पेन्द्र सिंह राणावत,प्रधान प्रतिनिधि अमरसिंह राजपुरोहित, उप प्रधान मानवेन्द्र सिंह पदमपुरा, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मुकेश राजपुरोहित सोनाणा, देसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक पूरी गोस्वामी, मंडल उपाध्यक्ष गणपत चौधरी,सादडी मंडल अध्यक्ष गोविंद मीणा,नारलाई सरपंच शेखर मीणा, बूथ अध्यक्ष संजय लौहार,प्रकाश माली,महेन्द्र शर्मा,रविपुरी गोस्वामी एवं भाजपा कार्यकर्ता,ग्रामीण व मीणा समाज के लोग उपस्थित थे।